kamal Nath Statement : मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला हैं। उन्होंने कहा, बीजेपी की सरकार में एमपी वित्तीय कुप्रबंधन का प्रदेश बनता जा रहा है। कमलनाथ ने कैग की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा, 5442 करोड़ रुपए लैप्स हो जाना गंभीर अनियमितता है।
कमलनाथ ने X पर क्या लिखा ?
पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट कर लिखा- ‘बीजेपी सरकार में मध्य प्रदेश वित्तीय कुप्रबंधन का प्रदेश बनता जा रहा है। कैग की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में 5442 करोड़ रुपए से अधिक की राशि पिछले पांच साल में इसलिए लैप्स हो गई, क्योंकि संबंधित विभाग सही समय पर राशि सरेंडर नहीं कर सके यानी खर्च करने के लिए निकाल नहीं सकें। यह सब तब हो रहा है जब मध्य प्रदेश सरकार हर महीने 4000-5000 करोड़ रुपया तक की राशि का कर्ज ले रही है। जो प्रदेश करीब 4 लाख करोड़ रुपए के कर्ज में डूबा हुआ हो, वहां 5442 करोड़ रुपया लैप्स हो जाना बेहद गंभीर अनियमितता है।
भाजपा सरकार में मध्य प्रदेश वित्तीय कुप्रबंधन का प्रदेश बनता जा रहा है। कैग की रिपोर्ट बताती है कि प्रदेश में 5442 करोड़ रुपये से अधिक की राशि पिछले पाँच साल में इसलिए लैप्स हो गई, क्योंकि संबंधित विभाग सही समय पर राशि सरेंडर नहीं कर सके।
यह सब तब हो रहा है जब मध्य प्रदेश सरकार…
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 3, 2025
कमलनाथ ने आगे लिखा ‘जिस राज्य में प्राइमरी स्कूल की हजारों बिल्डिंगें असुरक्षित हैं, 80, हजार से अधिक क्लासरूम जर्जर हैं, हजारों स्कूल एक शिक्षक के भरोसे चल रहे हैं और हजारों शिक्षक नियुक्ति की बाट जोह रहे हैं, उस राज्य में इतनी बड़ी रकम लैप्स हो जाना प्रशासनहीनता की निशानी है। जितनी राशि लैप्स हो गई है उस राशि से हजारों बेरोजगारों को नियमित रोजगार दिया जा सकता था और लाखों कुपोषित महिलाओं और बच्चों को पोषण आहर दिया जा सकता था। लेकिन बीजेपी को इस सबसे कोई मतलब नहीं है।
मध्य प्रदेश में पैसा दो और काम लो कि सरकार चल रही है जिसमें सिर्फ अपने चहेतों के पेट भरे जा रहे हैं और जनता को परेशान किया जा रहा है।’
ये भी पढ़ें: Premananda Maharaj: संत प्रेमानंद महाराज को जान से मारने की धमकी, सतना के युवक की फेसबुक पोस्ट से मचा बवाल
Singrauli News: सरपंच-सचिव का कारनामा, बीच खेत में बना दिया पुल, सड़क का अता-पता नहीं, ग्रामीणों में आक्रोश
Singrauli News: अजब एमपी का एक गजब कारनामा सिंगरौली जिले से सामने आया है। इससे सभी भौचक्के हैं। यहां खेतों के बीचों- बीच एक पुल खड़ा कर दिया गया है, लेकिन उसके आसपास सड़क का अता-पता नहीं है। स्थानीय लोगों में इस निर्माण को लेकर काफी आक्रोश है। भ्रष्टाचार के इस पुल की सोशल मीडिया पर तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं। हालांकि, कई दिनों से ग्रामीणों ने इसकी शिकायत जिम्मेदार अफसरों तक की है, लेकिन सभी ने अनदेखी कर दी थी। अब सीईओ जिला पंचायत जांच करने की बात कह रहे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…