मंदसौर: उप-चुनाव (MP By-election) की तारीखों का एलान होते ही राजनीतिक पार्टियों ने अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। इसी सिलसिले में आज प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Kamalnath) चुनावी रैली करने पहुंचे थे। यहां बीजेपी युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उनका विरोध करते उन्हें काले झंडे दिखाए। इस दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़प हुआ।
दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झूमा-झपटी
विरोध के दौरान दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं में झूमा झपटी भी हुई। मामला बढ़ता देख भीड़ को तीतर बीतर करते हुए पुलिस ने कार्यकर्ताओं को खदेड़ने के लिए लाठियां भांजी। जिससे की भीड़ को कंट्रोल किया जा सके।
उपचुनाव की तारीखों के एलान के बाद थी कमलनाथ की पहली रैली
आपको बता दें, उप-चुनाव की तारीखों का एलान होने के बाद यह कमलनाथ का पहला दौरा था। जिसके तहत वह सीतामऊ पहुंचे थे। यहां अचानक बीजेपी के युवा मोर्चा कार्यकर्ताओं ने उन्हें काले झंडे दिखाए।