Advertisment

Kamalnath News: मंदिर केक विवाद के बीच कमलनाथ समर्थकों ने मांगी माफी, बताया कमलनाथ को हनुमान भक्त

author-image
Bansal News
Kamalnath News: मंदिर केक विवाद के बीच कमलनाथ समर्थकों ने मांगी माफी, बताया कमलनाथ को हनुमान भक्त

Kamalnath: राजधानी भोपाल में बीते गुरूवार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के जन्मदिन के पूर्व मौके पर हुए केक विवाद के बीच उनके समर्थकों ने मंदिर में 500 दीप जलाए। जिसमें ये बताया गया है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ हनुमान के भक्त है। गौरतलब है कि जन्मदिन से पहले गुरूवार को कमलनाथ का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वह मंदिर के आकार की तरह दिखने वाला केक काटा था। इस कारण सियायत गर्मा गई थी।

Advertisment

वहीं अब कमलनाथ के जन्मदिन से 1 दिन पहले गुरूवार को भोपाल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गुफा मंदिर स्थित हनुमान जी की प्रतिमा के सामने 501 दीप जलाए। इस दौरान समर्थकों ने कमलनाथ को हनुमान भक्त बताया। वहीं कार्यकर्ताओं ने उनके स्वस्थ जीवन और दीर्घायु की कामना की। वहीं बता दें कि अब कार्यक्रम की आयोजक ने माफी मांगी है।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1593329683659395072?s=20&t=ZMNARcE2lQUqP1tM9KgZtg

जानिए पूरा मामला

बता दें कि प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के जन्मदिन से 1 दिन पहले गुरूवार को एक वीडियो सामने आया था। जिसमें वह छिंदवाड़ा के शिकारपुर में केक काटते दिखाई दिए थे। केक का आकार एक मंदिर की तरह था, जिसमें ऊपर हनुमानजी का फोटो और झंडा लगा हुआ था। जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ, भाजपा ने कांग्रेस पर मोर्चा खोल दिया। शिवराज चौहान ने कहा, कांग्रेसियों का भगवान की भक्ति से कोई लेना-देना ही नहीं है, यह बगुला भगत हैं। इनकी पार्टी कभी श्रीराम मंदिर का विरोध करती थी। आप आप केक पर बना हनुमान जी रहे हैं और फिर केक काट भी रहे हैं। यह सनातन परंपरा और हिंदू धर्म का अपमान है, जिसको यह समाज स्वीकार नहीं करेगा वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसे भारत जोड़ो यात्रा से ध्यान भटकाने की साजिश बताया है।

Advertisment

हालांकि आपको बता दें कि पीसीसी चीफ कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को है। लेकिन उनके समर्थकों और पार्टी कार्यकर्ताओं ने पहले ही उनका बर्थडे सेलिब्रेशन किया था।

MP bjp MP news Shivraj Singh Chouhan kamal nath Kamal Nath Birthday Kamal Nath cuts temple cake
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें