Advertisment

Kamalnath Join Bjp Offer : कमलनाथ को मिला बीजेपी में आने का ऑफर, जानिए पूरा मामला

author-image
deepak
Kamalnath Join Bjp Offer : कमलनाथ को मिला बीजेपी में आने का ऑफर, जानिए पूरा मामला

Kamalnath Join Bjp Offer : मध्यप्रदेश की राजनीति में इन दिनों नेताओं के संपर्क को लेकर सियासत तेज है। बीजेपी नेताओं का दावा है कि उनके संपर्क में कई कांग्रेसी नेता है तो वही कांग्रेस नेताओं का दावा है कि उनके संपर्क में कई भाजपा नेता है। कांग्रेस नेता ओर पूर्व सीएम कमलनाथ ने बीते दिनों पहले कहा था की उनके संपर्क में कई भाजपा नेता है। कमलनाथ के इस बयान पर बीजेपी के कई नेताओं ने पलटवार भी किया था, लेकिन इसी बीच केंन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के एक समर्थक मंत्री ने कमलनाथ को बड़ा ऑफर दे डाला।

Advertisment

कमलनाथ को बीजेपी में आने का ऑफर

दरअसल, ज्योतिरादित्य सिंधिया समर्थक मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अपने एक बयान में कहा है कि कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में आना चाहते हैं। इतना ही नहीं मंत्री सिसोदिया ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को ही बीजेपी में आने का ऑफर दे दिया। मंत्री सिसोदिया के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत में उबाल आ गया। मंत्री सिसोदिया ने आगे कहा कि मैं खुद कांग्रेस से बीजेपी में आया हूं, कांग्रेस के कई नेता आज भी मेरे संपर्क में है, वह बीजेपी में शामिल होना चाहते है। उन्हें कांग्रेस में भविष्य नहीं दिख रहा है। उन्होंने आगे कहा है कि कमलनाथ पार्टी को बचाने के लिए झूठे दावे ठोकते जा रहे है, कांग्रेस में नेताओं का भविष्य दाव पर है, इसलिए में कमलनाथ जी को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे रहा हूं।

आपको बता दें कि शिवराज सरकार में पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया सिंधिया खेमें से है। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस से नाता तोड़कर बीजेपी का दामन थामा था तब वह भी बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसके बाद शिवराज सरकार में उन्हें मंत्री बनाया गया। आपको यह भी बता दें कि शिवराज सरकार के मंत्री भूपेंन्द्र सिंह कांग्रेस नेता गोविंद सिंह को बीजेपी में शामिल होने का ऑफर दे चुके है।

mp politics kamalnath Jyotiraditya Scindia ज्योतिरादित्य सिंधिया कमलनाथ Mahendra Singh Sisodia kamalnath statement congrees leader kamalnath former mp cm kamalnath at khalsa college indore jyotiraditya scindia kamal nath kamal nath jyotiraditya scindia kamal nath offered join bjp kamalnath focus on hindu voter kamalnath government live upda kamalnath govt kamalnath hindu statement kamalnath in khalsa college indore kamalnath news update kamalnath on bjp kamalnath on bjp horse trading kamalnath on bjp workers kamalnath on mp kamalnath send leaders in bjp kamalnath sending by his congress kamalnath warns congress leader minister mahendra singh sisodia एमपी राजनीति
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें