Advertisment

कमला नेहरू अस्पताल का अकाउंटेंट रिश्वत लेते ​पकड़ाया, लोकायुक्त ने लिया गिरफ्त में

कमला नेहरू अस्पताल का अकाउंटेंट रिश्वत लेते ​पकड़ाया, लोकायुक्त ने लिया गिरफ्त में Kamala Nehru Hospital accountant caught taking bribe, Lokayukta arrested

author-image
govind Dubey
कमला नेहरू अस्पताल का अकाउंटेंट रिश्वत लेते ​पकड़ाया, लोकायुक्त ने लिया गिरफ्त में

भोपाल। राजधानी की कमला नेहरू गैस राहत अस्पताल के अकाउंटेंट हरीश आडवानी पुत्र हेमराज आडवानी उम्र 56 वर्ष को लोकायुक्त दल भोपाल के द्वारा कार्यवाही करते हुए 4000 रू की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। यह पूरी कार्यवाही लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में की गई।

Advertisment

बता दें कि आवेदक शारदा प्रसाद सोन्धिया ने शिकायत की थी कि उनका हिपेटाईटीस इलाज का बिल 275000/ रु का भुगतान पेंडिंग है जिसकी स्वीकृति कराया जाना है। इसके लिए आरोपी ने 6000 रुपये की माँग की थी और काम हो जाने पर 4000 रुपये लेने पर सहमति बनी। जिसे शुक्रवार की दोपहर 1:30 बजे डॉ संजय जैन संचालक के कक्ष के ठीक सामने अपनी टेबल पर रिश्वत लेते हुए पकडा गया। अकाउंटेंट हरीश आडवानी पर पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत FIR दर्ज की गई।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें