भोपाल। राजधानी में कोरोना की रफ्तार तेज होती जा रही है। आम जनता के साथ मंत्री-अफसर भी चपेट में आ गए हैं। भोपाल के 7 में से 3 विधायक पॉजिटिव आ गए हैं। उधर एक दिन पहले गुरुवार को मंत्री कमल पटेल ने अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव बताई थी , लेकिन आज सुबह मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट किया कि कोरोना के लक्षण नहीं होने पर मैंने पुनः आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया और मां नर्मदा के आशीर्वाद से मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत–बहुत धन्यवाद। उधर राजधानी के रातीबड़ में स्थित नवोदय विद्यालय में कोरोना बम फूटा। यहां एक महिला शिक्षक सहित कुछ बच्चों कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से ज्याएदातर दसवीं व बारहवीं कक्षा के बच्चे हैं। इस मामले स्कूल प्रशासन की भी लापरवाही सामने आई है।
कोरोना के लक्षण नहीं होने पर मैंने पुनः आरटीपीसीआर टेस्ट करवाया और मां नर्मदा के आशीर्वाद से मेरी कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है।
आपकी प्रार्थनाओं और आशीर्वाद के लिए बहुत–बहुत धन्यवाद!
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) January 14, 2022