Advertisment

MP Politics: दिल्ली दौरे के बाद बदले कमलनाथ के अंदाज, गढ़ बचाने खेल रहे ये इमोशनल कार्ड

MP Politics: दिल्ली दौरे के बाद बदले कमलनाथ के अंदाज, गढ़ बचाने खेल रहे ये इमोशनल कार्ड पढ़े पूरी खबर बंसल न्यूज पर.

author-image
Agnesh Parashar
MP Politics: दिल्ली दौरे के बाद बदले कमलनाथ के अंदाज, गढ़ बचाने खेल रहे ये इमोशनल कार्ड

   हाइलाइट्स

  • कमलनाथ के बदले-बदले सुर
  • बीजेपी में जानें की थी अटकलें
  • बीजेपी के खिलाफ अक्रामक हुए नाथ
Advertisment

   छिंदवाड़ा से अमित द्विवेदी की रिपोर्ट

छिंदवाड़ा। MP Politics: दिल्ली दौरे के बाद कमलनाथ के अंदाज बदल गए हैं। अपना गढ़ बचाने के लिये कमलनाथ इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं। भले ही बीजेपी में एंट्री का चैप्टर क्लोज हो गया हो, लेकिन कांग्रेस के लिये छिंदवाड़ा की जीत आसान नहीं होने वाली है। बीजेपी का इसी सीट पर सबसे ज्यादा फोकस है। जिससे कांग्रेस की चुनौतियां बढ़ने वाली हैं।

    कमलनाथ के बदले-बदले सुर

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के इन बयानों की झलकियां आपने सुन ही ली होगी। बीजेपी में एंट्री का सियासी चैप्टर क्लोज होने के बाद अब कमलनाथ के मन में क्या है। 5 दिन के दौरे पर अपने गढ़ छिंदवाड़ा पहुंचे कमलनाथ के इन बयानों के एमपी की राजनीति में (MP Politics) क्या मायने हैं। अपनी सफगोई के लिए पहचाने जाने वाले कमलनाथ को कांग्रेस न छोड़ने को लेकर बार-बार सफाई क्यों देनी पड़ रही है।

    बीजेपी में जानें की थी अटकलें

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीते 1 महीने से एमपी की सियासत (MP Politics) का पावर सेंटर बने हुए हैं। बीजेपी में जाने की अटकलें हो या आलाकमान से नाराजगी की चर्चा। राज्यसभा में अशोक सिंह के नाम का ऐलान हो या कांग्रेस के बड़े कार्यक्रमों से उनकी दूरी। कमलनाथ भले ही लाख बार ये बात कहें की ये सब अफवाहें मीडिया की देन हैं, लेकिन वो कहा जाता है ना बिना आग के धुआं नहीं उठता।

Advertisment

    बीजेपी के खिलाफ अक्रामक हुए नाथ

मप्र के इस सियासी घटनाक्रम (MP Politics) में भी कुछ ऐसा ही हुआ। इस सियासी आग को तो कांग्रेस ने बुझा दिया लेकिन कमलनाथ के हालिया बयानों से उनकी सियासी पारी को लेकर कई अंदाजे लगाए जा रहे हैं।

जब कमलनाथ अपना छिंदवाड़ा दौरा बीच में छोड़ अचानक दिल्ली रवाना हुए थे उस दौरान भी वो बीजेपी पर सीधा हमला बोलते नजर नहीं आए थे। लेकिन दिल्ली वापसी के बाद बीजेपी को लेकर उनका स्टैंड आक्रमक हो गया।

    छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे नकुलनाथ

एमपी के सियासी गलियारों (MP Politics) में कमलनाथ के सियासी भविष्य को लेकर भी चर्चा जोरों पर है। ये तो तय है कि मौजूदा सांसद नकुलनाथ ही छिंदवाड़ा से चुनाव लड़ेंगे लेकिन 77 साल के हो चुके कमलनाथ अपनी पारी को आगे बढ़ाएंगे या राजनीति सन्यास लेंगे इसका फैसला उन्होंने छिंदवाड़ा की उस जनता पर छोड़ दिया, जिससे उनका 40 साल पुराना रिश्ता है।

Advertisment

बहरहाल मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) का शंखनाद हो गया है। कमलनाथ पर ना सिर्फ अपनी सीट बचाने का बल्कि कांग्रेस के बेहतर प्रर्दशन की भी जिम्मेदारी है। वहीं बीजेपी के लिए तो एमपी की राजनीति (MP Politics) में छिंदवाड़ा साख का सवाल बन गया है। अब बीजेपी छिंदवाड़ा सीट को इतना सीरियसली लेगी तो नकुलनाथ के लिए मुश्किलें खड़ी होना स्वभाविक है।

    नकुलनाथ बोले- न मैं और न ही कमलनाथ बीजेपी में जा रहे

छिंदवाड़ा में नकुलनाथ ने कहा कि न ही कमलनाथ जी और न ही मैं कहीं जा रहा हूं। उन्होंने बीजेपी में जाने की तमाम अटकलों को खारिज कर दिया।  इसके बाद मप्र की राजनीति (MP Politics) में कमलनाथ चैप्टर भी क्लोज हो गया।

नकुलनाथ गुरुवार को जुन्नारदेव विधानसभा में नवेगांव में आयोजित जनसभा और कार्यकर्ता सम्मेलन को में शामिल हुए थे इसी दौरान उन्होंने मंच से ये बात कही। इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ बीजेपी में जानें की अटकलों को खारिज कर चुके हैं।

Advertisment

नकुलनाथ ने मंच से कहा कि बीजेपी के लोग ही ये अफवाहें फैला रहे हैं कि कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो रहे हैं। मैं बीजेपी में जा रहा हूं। उन्होंने कहा कि आज मैं स्पष्ट कहना चाहता हूं कि न तो मैं और न ही कमलनाथ जी कहीं जा रहे हैं।

    बीते दिनों कमलनाथ ने अटकलों को किया था खारिज

कार्यक्रम में नकलनाथ ने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं की मेहनत से ही हम जुन्नादेव विधानसभा जीते हैं। बता दें कि पूर्व सीएम कमलनाथ इससे पहले बुधवार को बीजेपी में शामिल होने वाली अटकलों पर विराम लगा चुके हैं।

उन्होंने चौरई विधानसभा में आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा था कि बीजेपी के लोग भड़काने आएंगे कि कमलनाथ बीजेपी ज्वॉइन कर रहे हैं, उन्होंने कहा कि कभी मैंने कहा कि मैं बीजेपी में जा रहा हूं? क्या मैं पागल हो गया हूं।

बता दें कि बीते 17 फरवरो को कमलनाथ बेटे नकुलनाथ के साथ दिल्ली पहुंचे थे। इससे कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। इस घटना के बाद एमपी की सियासत (MP Politics) का पारा गर्म हो गया था, लेकिन बाद में ये मात्र अटकलें ही साबित हुईं.

kamalnath कमलनाथ chhindwara news nakulnath Lok Sabha Elections 2024 लोकसभा चुनाव 2024 छिंदवाड़ा न्यूज Kamalnath BJP कमलनाथ बीजेपी नकुलनाथ
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें