/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kamal-Naths-statement.jpg)
भोपाल। पीसीसी चीफ कमलनाथ का ने PFI पर बैन, कांग्रेस अध्यक्ष पद और राजस्थान के सियासी ड्रामे पर बड़े बयान दिए हैं। कांग्रेस अध्यक्ष पद पर उनका कहना है कि - मैं मध्य प्रदेश से अपना ध्यान नहीं हटाना चाहता। मैंने एक महीने पहले राहुल गांधी से कहा था कि आप अध्यक्ष बनो, लेकिन वो नहीं माने। तो अब चुनाव होगा। मैंने सोनिया जी कहा, कि में मध्यप्रदेश में रहूंगा, प्रदेश में चुनाव का कम समय बचा है। यह बयान देते हुए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने खुद को कांग्रेस अध्यक्ष पद कीदौड़ से बाहर कर दिया है।
वहीं दिग्विजय सिंह का नाम कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में होने पर कमलनाथ ने कहा है कि दिग्विजय के बारे में उनसे हीं बात करें। उधर राजस्थान में जारी घमासान पर कमलनाथ ने कहा कि मेरी इस बार में अशोक गहलोत से बात हुई है। यह कुछ चार-पांच लोगों ने किया है, उन्हें शोकाज नोटिश जारी कर दिया गया है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1575053143834267648
कमलनाथ की अध्यक्ष पद में रुचि नहीं
सूत्रों के मुताबिक जब कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कमलनाथ को दिल्ली बुलाया था तो उन्होंने यहां भी सोनिया गांधी से कहा था कि मैं मध्य प्रदेश नहीं छोडूंगा। वहीं कमलनाथ की अध्यक्ष पद में रुचि नहीं दिखाई दे रही है। दरअसल राजस्थान में चल रहे सियासी ड्रामे की बीच माना जा रहा था कि। कमलनाथ को अध्यक्ष पद के लिए माना लिया जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हो सका। सूत्रों के मुताबिक सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी के साथ उनकी बैठक हुई थी, लेकिन वे कमलनाथ को अध्यक्ष पद के लिए मनाने में कामयाम नहीं हो सकीं।
https://bansalnews.com/statement-on-pfi-ban-bjp-mp-from-bhopal-madhya-pradesh-pragya-singh-thakur-has-given-a-big-statement-on-pfi-ban-gul/
पीएफआई बैन पर किया प्रश्न
उधर पीएफआई पर लग चुके 5 साल के प्रतिबंध के बाद भी सियासी सरगमर्मी तेज हो गई है। इस मामले में भी कांग्रेस नेता कमलनाथ ने बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि जब पीएफआई इतने दिनों से आतंकी संगठनों से जुड़ी थी तो आप क्या कर रहे थे। उन्होंने सवाल किया कि अब तक क्या सबूत मिले हैं।
https://bansalnews.com/mp-big-news-innocent-child-dies-after-falling-from-balcony-leaving-100-year-old-mother-on-the-road-gul/
https://bansalnews.com/bharat-jodo-yatra-priyanka-gandhis-entry-in-mp-will-be-included-in-bharat-jodo-yatra-gul/
https://bansalnews.com/world-suicide-prevention-day-suicide-to-suicide-why-say-gul/
https://bansalnews.com/mp-school-holiday-school-holiday-due-to-festivals-see-list-here-gul/
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें