/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/MP-News-Congress-Deepak-Joshi-Kamal-Nath-New-Formula-Ticket.jpg)
भोपाल। MP News दीपक जोशी को पार्टी में शामिल करने के बाद कांग्रेस जोश में है। खासतौर पर पूर्व सीएम कमलनाथ अब बिल्कुल नई रणनीति पर काम करते नजर आ रहे हैं। पार्टी में अंसतोष ना हो इसलिए बाहर से आने वालों को टिकट की गारंटी नहीं दी जा रही है। और इस तरह कमलनाथ ने नेताओं को कांग्रेस में आने का खुला निमंत्रण दे दिया।
यह भी पढ़ें- MP Omkareshwar Ekatm Dham: सीएम ने पहली बार अधिकृत तौर पर दी इस प्रोजेक्ट की जानकारी
दीपक जोशी के कांग्रेस में आने के बाद कमलनाथ अब बिल्कुल नई रणनीति पर काम कर रहे हैं। उनका फोकस खासतौर पर उन जनाधार वाले नेताओं पर है जो कहीं न कहीं उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। कमलनाथ कहीं न कहीं बीजेपी के 75 प्लस के फार्मूले पर MP News भी बड़ी चतुराई से निशाना साध रहे हैं।
टिकट जैसे मसलों पर हल
दूसरी पार्टियों से नेताओं को तोड़ने मकसद विपक्षी पार्टियों का मनोबल कम करना ही होता है, लेकिन इसमें अपनी ही पार्टी के अंदर अंसतोष के सुरों का भी खतरा होता है और इससे निपटने के लिए भी कमलनाथ ने एक फॉर्मूला तय कर लिया है। टिकट जैसे मसलों को स्थानीय स्तर पर हल किया जाएगा।
यह भी पढ़ें- The Kerala Story: बीजेपी विधायक ने बहनों के साथ देखी “द केरला स्टोरी”, कही यह बात
कुल मिलाकर एमपी में विधानसभा चुनाव तक राजनीतिक आवाजाही का खेल यूं ही चलेगा, लेकिन इस खेल में नफा नुकसान पार्टी और नेताओं की चतुराई पर ही तय होगा। इधर बीजेपी नेता दीपक जोशी के कांग्रेस में शामिल होने के बाद मध्यप्रदेश बीजेपी भी MP News सतर्क हो गई है।
इधर, बीजेपी भी सतर्क
इस घटना के बाद तुरंत बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पार्टी से नाराज नेताओं को चर्चा के लिए भोपाल बुलाया। बीजेपी नेता सत्यनारायण सत्तन और पूर्व गृहमंत्री हिम्मत कोठारी भी सीएम से मुलाकात करने पहुंचे। मीटिंग के बाद बाहर निकले हिम्मत कोठारी से जब दीपक MP News जोशी जैसे कदम उठाने पर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा कि सही वक्त आने पर सब पता चल जाएगा।
यह भी पढ़ें- “बजरंग दल” राष्ट्र भक्त, इसे बैन करना सिर्फ वोट बैंक की राजनीति: शिवराज सिंह चौहान
उधर, सत्यनाराण सत्तन का कहना है कि मैंने कभी टिकट की मांग नहीं की। मैं तो सिर्फ कार्यकर्ताओं की बात रखने आया हूं। साथ ही उन्होंने दीपक जोशी पर बोलते हुए कहा कि जनसंघ और बीजेपी को खड़ा करने वाले अपने पिता की तस्वीर ले जाकर उन्होंने कैलाश जोशी को लांछित किया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें