Advertisment

कमल नाथ का बड़ा बयान, भोपाल में ‘इंडिया’ गठबंधन की अक्टूबर रैली रद्द, जानें पूरी खबर

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शनिवार को कहा कि अक्टूबर में भोपाल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है।

author-image
Bansal News
कमल नाथ का बड़ा बयान, भोपाल में ‘इंडिया’ गठबंधन की अक्टूबर रैली रद्द, जानें पूरी खबर

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमल नाथ ने शनिवार को कहा कि अक्टूबर में भोपाल में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ की प्रस्तावित रैली रद्द कर दी गई है।

Advertisment

इसी बीच, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दावा किया कि यह कदम द्रमुक नेताओं द्वारा सनातन धर्म के खिलाफ की गई टिप्पणी पर 'जनता के गुस्से' के कारण उठाया गया है।

इस सप्ताह की शुरुआत में विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ ने कहा था कि वह भोपाल में एक रैली आयोजित करेगा। इस गठबंधन में कांग्रेस और 25 से अधिक अन्य पार्टियां शामिल हैं।

कमल नाथ ने रैली को लेकर दिया बयान

रैली के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने शनिवार को संवाददाताओं से कहा, “ऐसा नहीं होने जा रहा है। इसे रद्द कर दिया गया है।”

Advertisment

एक सवाल के जवाब में, पार्टी के मध्यप्रदेश मामलों के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी कहा कि पार्टी प्रमुख ने भोपाल में ‘इंडिया’ गठबंधन रैली के बारे में अभी तक कोई निर्णय नहीं लिया है। सुरजेवाला ने कहा, “फैसला लेने के बाद हम इसकी पुष्टि करेंगे।”

इस सप्ताह की शुरुआत में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) सुप्रीमो शरद पवार के आवास पर बैठक के बाद, विपक्षी गठबंधन ने अक्टूबर के पहले सप्ताह में भोपाल में अपनी पहली संयुक्त रैली आयोजित करने का फैसला किया था।

पवार के आवास पर बैठक के बाद, कांग्रेस महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा था कि रैली भाजपा सरकार के तहत बढ़ती कीमतों, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार पर केंद्रित होगी।

Advertisment

सीएम शिवराज ने जनक्रोश का दिया हवाला

‘इंडिया’ गठबंधन रैली को रद्द करने के बारे में कमलनाथ के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने इसे सनातन धर्म के खिलाफ टिप्पणियों पर 'जनता के गुस्से' से जोड़ा।

उन्होंने कहा, “यह जनता का गुस्सा है। आप सनातन धर्म को डेंगू और मलेरिया कहेंगे। मध्य प्रदेश के लोग सनातन धर्म का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।”

चौहान ने दावा किया, “(सनातन धर्म विरोधी टिप्पणियों को लेकर) मध्य प्रदेश के लोगों में गुस्सा और दुख है। उन्हें (विपक्ष को) डर था कि लोग अपना गुस्सा जाहिर कर सकते हैं और इसलिए उन्होंने विपक्षी गठबंधन की रैली रद्द कर दी।”

Advertisment

हाल ही में, द्रविड़ मुनेत्र कड़गम के नेता उदयनिधि स्टालिन और ए राजा ने दावा किया था कि सनातन धर्म ने समाज में विभाजन पैदा किया है और इसे डेंगू, मलेरिया और कोरोना वायरस जैसी बीमारियों की तरह खत्म किया जाना चाहिए।

ये भी पढ़ें: 

Indore: हादसों और जाम की सड़क बनी नेमावर रोड़, एसोसिएशन ने सांसद शंकर लालवानी के साथ की बैठक

Aaj Ka Mudda: ‘कमल’ को चौकाएंगे ‘नाथ’?  नाथ के चुनाव लड़ने पर सस्पेंस, कहा, ‘मेरा चुनाव लड़ना पार्टी तय करेगी’

Chhattisgarh: साजा विधानसभा के 29 गाँव बाढ़ की चपेट में, इतने लोगों का किया रेस्क्यू, जानें पूरी खबर

MP Election 2023: सांची में आसान नहीं कांग्रेस-बीजेपी की राह, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Ganesh Chaturthi 2023: कोरबा में कोलकाता के कारीगर तैयार कर रहे, गणेशोत्सव के लिए 107 फीट ऊंचा पंडाल

bhopal news, india rally bhopal, i.n.d.i.a rally bhopal, i.n.d.i.a, kamal nath, shivraj singh chouhan, bjp, congress, bhopal rally

Congress bjp bhopal news Shivraj Singh Chouhan kamal nath bhopal rally i.n.d.i.a i.n.d.i.a rally bhopal india rally bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें