MP Election 2023 : मध्य प्रदेश में विधासभा चुनाव की शुरूआत हो चुकी है। चुनाव से पहले वोटरों को लुभाने का तिकड़म शुरू हो गया है। प्रदेश के मुख्यमत्री शिवराज सिंह चौहान ने महिलाओं को साधने के लिए आज लाडली बहना योजना का शुभारंभ् कर दिया, तोव ही प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ ने एक बड़ा ऐलान किया है।
पूर्व सीएम कमलनाथ् ने कहा है कि अगर हमारी सरकार बनी तो हम प्रदेश की बहनों को मालामाल कर देंगे। उन्होंने कहा है कि सरकार बनते ही प्रदशे की निम्न और मध्यम परिवार की बहनो को हर साल 18 हजार रूपये दिए जाएंगे। यानि कमलनाथ सरकार बनती है तो महिलाओं को 1500 रूपये हर माह दिए जाएंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में इसी साल विधानसभा के चुनाव होने है। चुनावों में कुछ ही दिनों का वक्त बचा हुआ है। ऐसे में राजनैतिक दलों ने जनता वादे करना शुरू कर दिया है। बीते दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहना योजना की घोषणा की थी, सीएम शिवराज इस योजना का शुभारंभ भी कर चुके है। इस योजना के तहत प्रदेश की बहनों को हर माह 1000 रूपए दिए जाएंगे।