Advertisment

Kamal Nath's announcement : वृद्धावस्था पेंशन और बढ़ा देंगे, कमलनाथ का ऐलान

author-image
Bansal News
Kamal Nath's announcement : वृद्धावस्था पेंशन और बढ़ा देंगे, कमलनाथ का ऐलान

भोपाल। मध्य प्रदेश में साल 2023 के चुनावों के लिए पर्टियों ने कमर कस ली है। सी बीच मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बीते एक सप्ताह में तीसरा बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि यदि मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनती है तो वृद्धावस्था पेंशन बढ़ाकर 1,000 रूपये महीना करे कर दी जएगी। मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने सोमवार को यह ऐलान किया है।

Advertisment

बता दें कि साल 2023 नवंबर में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं। जिसे लेकर यह घोषणा को गई है। वृद्धावस्था पेंशन फिल्हाल 600 रुपए प्रतिमाह है, जिसे बढ़ाकर 1,000 रुपए प्रति माह किए जाने का वादा कमलनाथ कर रहे हैं। पार्टी की तरफ मतदाताओं को लुभाने के लिए बीते एक सप्ताह में इस तरह का यह तीसरा ऐलान है। इससे पहले उन्होंने राज्य सरकार के कर्मचारियों के लिए नई पेंशन योजना की जगह पुरानी पेंशन योजना बहाल करने और प्रदेश के किसानों के लिए कर्ज माफी योजना भी दोबार चालू करेने की बात कही है।

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 18 दिसंबर 2018 से 23 मार्च 2020 तक के अपने शासनकाल की ओर इशारा करते हुए ट्वीट किया है। ट्वीट में उन्होंने लिखा कि हमने वृद्धावस्था पेंशन को 300 रुपए से बढ़ाकर 600 रुपए किया और हम इसे 1,000 रुपए करने जा रहे थे। सौदेबाजी से हमारी सरकार गिरा दी गई और बुजुर्गों का 1,000 रुपए महीने पेंशन का हक मारा गया। मध्यप्रदेश में (नवंबर 2023 में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद) कांग्रेस सरकार बनते ही हम वृद्धावस्था पेंशन को बढ़ाकर 1,000 रुपए महीना करेंगे।

बता दें कि वर्ष 2018 में प्रदेश में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने किसानों का दो लाख रुपए तक का कर्ज 10 दिन में माफ करने का ऐलान किया था, जिसके दम पर 15 साल बाद भाजपा को हरा कर उनकी सरकार प्रदेश में बनी थी, लेकिन 15 महीने बाद मार्च 2020 में 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस नीत कमलनाथ की सरकार गिर गई थी और 23 मार्च 2020 से शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा की सरकार बनी।

Advertisment

kamal nath news kamal nath Kamal Nath government Kamal Nath news today Kamal Nath Latest News CM Kamal Nath kamal nath resign kamal nath interview kamal nath latest kamal nath speech kamal nath mp congress kamal nath mp video kamal nath resignation kamal nath resigns as cm kamal nath's anti-migrant comment 000 a month 000 रुपए महीना कर देंगे kamal nath announces resignation kamal nath to address media Kamal Nath's announcement Kamal Nath's announcement: Will make old age pension Rs 1 कमलनाथ का ऐलान वृद्धावस्था पेंशन 1
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें