/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/04-5.jpg)
इंदौर। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी नीत ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के मध्यप्रदेश में प्रवेश की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। इस बीच, राज्य कांग्रेस समिति के अध्यक्ष कमलनाथ ने मंगलवार को कहा कि इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होने के लिए किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता पर पार्टी की ओर से कोई दबाव नहीं है, लेकिन हर पार्टी कार्यकर्ता यात्रा से अपने दिल से जुड़ेगा।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2022/11/05-6.jpg)
बता दें कि कमलनाथ ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ की तैयारियों को लेकर कांग्रेस की एक बैठक में शामिल होने के बाद इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘इस ऐतिहासिक यात्रा में शामिल होने के लिए किसी भी कांग्रेस कार्यकर्ता पर हमारी ओर से कोई दबाव नहीं है, न ही उसे हमने इस यात्रा से जुड़ने का कोई आदेश दिया है। इसके बावजूद पार्टी का हर कार्यकर्ता इस यात्रा से अपने दिल से जुड़ेगा।’
उन्होंने कहा, ‘भारत जोड़ो यात्रा केवल राजनीतिक यात्रा नहीं है। यह अनेकता में एकता की भारतीय संस्कृति और संविधान को बचाने की यात्रा है। राहुल गांधी ने यह यात्रा निकालने की इसलिए सोची क्योंकि हमारी संस्कृति और संवैधानिक संस्थाएं खतरे में हैं।’ कमलनाथ ने यह भी कहा कि डॉ. भीमराव आंबेडकर ने भारत को ऐसा संविधान दिया जिसकी दुनिया के कई देशों ने नकल की।
उन्होंने आगे कहा, ‘...लेकिन अगर संविधान ही गलत हाथों में चला जाए, तो भारत का क्या होगा?' कांग्रेस नेताओं ने बताया कि राहुल गांधी की अगुवाई वाली 'भारत जोड़ो यात्रा' महाराष्ट्र से गुजरने के बाद 20 नवंबर को बुरहानपुर जिले से मध्यप्रदेश में प्रवेश करेगी। यह यात्रा मध्यप्रदेश के पश्चिमी हिस्से के मालवा-निमाड़ अंचल के अलग-अलग जिलों में 13 दिन तक फासला तय करने के बाद राजस्थान में दाखिल होगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें