Advertisment

Kamal Nath : कमलनाथ के केक पर मचा बवाल, मंत्री सारंग ने साधा निशाना

author-image
Bansal News
Kamal Nath : कमलनाथ के केक पर मचा बवाल, मंत्री सारंग ने साधा निशाना

भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम और पीसीसी चीफ कमलनाथ के केक काटने पर सियासत गरमा गई है। दरअसल पूर्व सीएम कमलनाथ का जन्मदिन 18 नवंबर को आने वाला है, जिससे पहले कार्यकर्ताओं ने बुधवार को बर्थडे सेलिब्रेट किया। इस सेलिब्रेश में कमलनाथ का भगवान हनुमान की तस्वीर वाला केक काटते वीडियो वायरल हो गया। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसपर बड़ा बयान देते हुए। कमलनाथ को बगुला भक्त बता दिया। उन्होंने कहा कि कमलनाथ हनुमान भक्त नहीं हैं और वो हिंदू धर्म का अपमान कर रहे हैं। सीएम का बयान सामने आने के बाद कांग्रेस ने पलटवार करते हुए कहा कि कमलनाथ की हनुमान भक्ति पर सवाल न उठाए। सीएम पद की अपनी गरिमा है, शिवराज जी उसे समझें। उन्हें इस तरह से नहीं बोलना चाहिए।

Advertisment

मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने साधा निशाना

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/11/WhatsApp-Video-2022-11-16-at-7.55.38-PM.mp4"][/video]

कमलनाथ के राम मंदिर वाला केक काटने पर मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि कमलनाथ और कांग्रेस नेता खुद को भगवान से बड़ा मानने लगे हैं। मंदिर नुमा केक बनाना और काटना आपत्तिजनक है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, कमलनाथ को माफी मांगने के साथ इस्तीफा भी देना चाहिए। राम मंदिर नुमा केक बनाकर काटना राम मंदिर के विरोधी होना प्रमाणित करता है। राम मन्दिर नुमा केक काटना भगवान राम और हिन्दू धर्म का अपमान है।

kamal nath news kamal nath Kamal Nath Congress kamal nath latest cm kamal nath birthday Kamal Nath Cake
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें