Advertisment

MP Elections 2023: कमलनाथ भरेंगे नामांकन फॉर्म, सीएम शिवराज का बुधनी दौरा, पढ़ें आज के चुनावी इवेंट

नामांकन के पहले वे जिले में रोड शो भी करेंगे। साथ ही आज कांग्रेस के गुना जिले से चारों प्रत्याशी भी एक साथ नामांकन फार्म भरेंगे।

author-image
Agnesh Parashar
MP Elections 2023: कमलनाथ भरेंगे नामांकन फॉर्म, सीएम शिवराज का बुधनी दौरा, पढ़ें आज के चुनावी इवेंट

छिंदवाड़ा। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ आज नामांकन दाखिल करेंगे। नामांकन के पहले वे जिले में रोड शो भी करेंगे।

Advertisment

साथ ही आज कांग्रेस के गुना जिले से चारों प्रत्याशी भी एक साथ नामांकन फार्म भरेंगे।

इस दौरान पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह मौजूद रहेंगे। बता दें कि राघौगढ़ से जयवर्धन सिंह वहीं चाचौड़ा से लक्ष्मण सिंह चुनाव लड़ रहे हैं।

सीएम शिवराज सिंह चौहान का बुधनी दौरा

भोपाल। सीएम शिवराज सिंह चौहान आज बुधनी दौरे पर रहेंगे। सीएम बुधनी में कई क्षेत्रों आमसभाएं करेंगे।

Advertisment

साथ ही सीएम शिवराज आज अलग-अलग स्थानों पर रोड शो भी करेंगे।

नामांकन दाखिल करने का सिलसिला जारी

भोपाल। राजधानी भोपाल की विधानसभाओं से भी आज नामांकन दाखिल करेंगे। आज दक्षिण-पश्चिम से कांग्रेस प्रत्याशी पीसी शर्मा अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

इसके अलावा मध्य विधानसभा से कांग्रेस प्रत्याशी आरिफ मसूद भी आज ही पर्चा भरेंगे।

आज एमपी आएंगे पंजाब सीएम भगवंत मान

छतरपुर। आज पंजाब के सीएम भगवंत मान मप्र दौर पर रहेंगे। वे मप्र के छतरपुर जिलों की तीन विधानसभाओं के कार्यक्रमों में शामिल होंगे।

Advertisment

इस दौरान मान आप उम्मीवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे। मान बुंदेलखण्ड की नौगांव,छतरपुर और बिजावर के कार्यक्रम में शामिल होंगे।

महाराजपुर में करेंगे रोड शो

साथ ही मान आज महाराजपुर के नवागांव में रोड शो में भी शामिल होंगे। महाराजपुर से आम आदमी पार्टी ने रामजी पटेल को उम्मीदवार बनाया है।

वहीं छतरपुर शहर से भागीरथ पटेल आप के प्रत्याशी हैं। बिजावर से अमित भटनागर और बड़ामलहरा से किन्नर चंदा को आप ने प्रत्याशी बनाया है।

Advertisment

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दौरा

भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आज  भिंड जिले के दौरे पर रहेंगे। वे शहर के गोहद में चक्रधारी मंदिर से बस स्टैंड तक रोड शो करेंगे।

साथ ही शर्मा पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में भी शामिल होंगे। साथ ही वीडी शर्मा आज लहार के कार्यकर्ता के साथ बैठक भी लेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह का MP दौरा

भोपाल। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह एक बार फिर से मप्र के दौरे पर आ रहे हैं। 30 अक्टूबर के बाद शाह सभी संभागों में रात्रिकालीन बैठकें लेंगे।

इन बैठकों में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सीएम शिवराज मौजूद रहेंगे। तय दौरे के मुताबिक शाह दिन में करेंगे रोड शो और चुनावी सभा करेंगे।

बैठक में क्षेत्र विशेष की चुनावी रणनीति बनेगी। अमित शाह नाराज नेताओं को मनाने पर भी योजना बनाएंगे।

रक्षपाल यादव की कांग्रेस में फिर से वापसी

छतरपुर। रक्षपाल यादव की कांग्रेस में फिर से वापसी हो गई है। पिछलें दिनों रक्षा ने टिकट न मिलने से बीएसपी पार्टी ज्वाइन कर ली थी।

इसके बाद पूर्व सीएम कमलनाथ में उन्हें छिंदवाड़ा बुला कर समझाइश दी थी। बड़ामलहरा से कांग्रेस की उम्मीदवार रामसिया भारती से रक्षपाल की सहमति बनी है।

सहमति बनने के बाद रक्षपाल ने कांग्रेस में वापसी की है।

मैदान में बीजेपी की 'टॉप लीडरशिप'

नरेंद्र सिंह तोमर

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का दौरा

दोपहर 12 बजे राजगढ़ जाएंगे नरेंद्र सिंह तोमर

खिलचीपुर में प्रत्याशी के नामांकन में होंगे शामिल

सभा को भी संबोधित करेंगे नरेंद्र सिंह तोमर

दोपहर 2:30 बजे हरदा जाएंगे नरेंद्र सिंह तोमर

पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में सभा को संबोधित

वीडी शर्मा

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का दौरा

सुबह 10 बजे भिंड पहुंचेंगे वीडी शर्मा

गोहद में चक्रधारी मंदिर से बस स्टैंड तक करेंगे रोड शो

सुबह 11:45 बजे पार्टी प्रत्याशियों के नामांकन में भी होंगे शामिल

लहार के कार्यकर्ता बैठक में होंगे शामिल

शाम 7 बजे भोपाल दक्षिण पश्चिम पहुंचेंगे वीडी शार्मा

दक्षिण पश्चिम में चुनाव कार्यालय का करेंगे उदघाटन

ज्योतिरादित्य सिंधिया

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का ग्वालियर दौरा

दोपहर 2: 15 बजे शिखा गार्ड, कम्पू में कार्यक्रम

शाम 5 बजे हरे शिव गार्डन लक्ष्मीगंज पहुंचेंगे सिंधिया

आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे सिंधिया

वीरेंद्र खटीक

केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र खटीक का सागर दौरा

सुबह 10:30 बजे सुरखी में करेंगे जनसंपर्क

दोपहर 1 बजे जयसिंहनगर में जनसंपर्क

स्थानीय कार्यक्रम में भी शामिल होंगे वीरेंद्र खटीक

दोपहर 3.30 बजे राहतगढ़ में जनसंपर्क

प्रहलाद सिंह पटेल

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल का सागर दौरा

दोपहर 12 बजे नरयावली जाएंगे प्रहलाद पटेल

परसोरिया में जनसभा को करेंगे संबोधित

दोपहर 2 बजे रायसेन जाएंगे प्रहलाद सिंह पटेल

बरेली प्रत्याशी के नामांकन कार्यक्रम में होंगे शामिल

रोड शो और सभा में होंगे शामिल

शाम 4 बजे देवरी के केसली में करेंगे जनसभा

फग्गन सिंह कुलस्ते

आज अनूपपुर जाएंगे फग्गन सिंह कुलस्ते

दोपहर 12 बजे पुष्पराजगढ़ पहुंचेंगे कुलस्ते

पार्टी प्रत्याशी का कराएंगे नामांकन दाखिल

रोड शो और सभा को भी करेंगे संबोधित

दोपहर 2 बजे कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक

मीनाक्षी लेखी

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी का राजगढ़ दौरा

सुबह 11.30 बजे ब्यावरा पहुंचेंगी मीनाक्षी लेखी

पार्टी प्रत्याशी का कराएंगी नामांकन दाखिल

रोड शो और सभा को भी करेंगी संबोधित

दोपहर 3 बजे भोपाल में मीडियो को करेंगी संबोधित

कैलाश विजयवर्गीय

आज सीधी दौरे पर रहेंगे कैलाश विजयवर्गीय

दोपहर 12.30 बजे सिंगरौली पहुंचेंगे विजयवर्गीय

पार्टी प्रत्याशियों का कराएंगे नामांकन दाखिल

रोड शो और सभा को करेंगे संबोधित

दोपहर 2.45 बजे सतना में पहुंचेंगे विजयवर्गीय

पार्टी पदाधिकारियों की बैठक में होंगे शामिल

ये भी पढ़ें:

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

कमलनाथ, सीएम शिवराज, नामांकन मप्र, मप्र चुनाव 2023, भगवंत मान मप्र में, गृहमंत्री अमित शाह मप्र दौरा, Kamal Nath, CM Shivraj, nomination MP, MP elections 2023, Bhagwant Mann in MP, Home Minister Amit Shah visits MP

cm shivraj kamal nath सीएम शिवराज कमलनाथ mp elections 2023 मप्र चुनाव 2023 Bhagwant Mann in MP Home Minister Amit Shah visits MP nomination MP नामांकन मप्र भगवंत मान मप्र में
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें