नई दिल्ली। मध्य प्रदेश कांग्रेस की दिल्ली में हुई बैठक में बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में सीएम के चेहरे के लिए कमलनाथ के नाम पर सहमति बनी है। इसके साथ ही मध्य प्रदेश में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य भी रखा गया है। पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक एमपी के आगामी विधानसभा चुनाव में कमलनाथ ही सीएम चेहरा होंगे।
जो कर्नाटक में किया, वो एमपी में रिपीट करेंगे
दिल्ली में एमपी चुनाव में कांग्रेस को मिलने वाली सीटों पर राहुल गांधी का भी बड़ा बयान सामने आया है। कांग्रेस की बैठक के बाद राहुल गांधी ने कहा है कि मध्यप्रदेश में कांग्रेस 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी। जो कर्नाटक में किया, वो एमपी में रिपीट करेंगे।
यह बात राहुल गांधी ने दिल्ली में हुई MP कांग्रेस की बैठक के बाद कही है। बैठक में कमलनाथ सहित कई बड़े नेता शामिल हुए हैं। कांग्रेस आलाकमान ने मध्य प्रदेश के नेताओं को कर्नाटक की तर्ज पर चुनाव लड़ने के निर्देश दिए हैं
पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान
उधर, इस बैठक पर पीसीसी चीफ कमलनाथ का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा है कि अभी बेहद महत्वपूर्ण बैठक हुई है। चुनाव में कैसी रणनीति बनाई जाए। MP का भविष्य कैसे सुरक्षित रखा जाए, इस पर चर्चा हुई। हम राहुल गांधी जी की बात से सहमत हैं। एमपी में कांग्रेस को 150 सीटें मिलेंगी।
वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तनखा का ट्वीट
वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता विवेक तनखा ने MP कांग्रेस की बैठक के बाद राहुल गांधी के बयान पर ट्वीट किया। उन्होंने लिखा कि राहुल जी आप की भविष्यवाणी सही सिद्ध होगी। ईश्वर का आशीर्वाद बहादुर लोग के साथ रहता है। आप निश्चित ही बहादुर व्यक्ति हैं। झूट से कोसों दूर।
बीजेपी ने बताया ख्याली पुलाव
एमपी में 150 से ज्यादा सीटें कांग्रेस द्वारा जीतने वाले राहुल गांधी के बयान पर एमपी के सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने पलटवार किया है। उन्होंने कांग्रेस नेता के बयान को ख्याली पुलाव बता दिया। साथ ही एमपी में 200 से अधिक सीटें जीतने का दावा किया।
यह भी पढ़ें-
MP के कूनो नेशनल पार्क में एक और चीता छोड़ा गया, अब इतनी हुई संख्या
Jabalpur Rope Way: 90 फीट की ऊंचाई पर अटक गई यात्रियों से भरी केबल कार! NDRF ने ऐसे बचाया!!