भोपाल। कमलनाथ के बंगले Kamal Nath Update News पर आज शाम अचानक कई विधायक मिलने पहुंचे। बताया जा रहा है कि क़रीब 10-12 विधायक कमलनाथ से मुलाकात की। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम से मिलने पूर्व मंत्री बाला बच्चन, पूर्व मंत्री जयवर्धन सिंह, विपिन वानखेड़े सहित अन्य विधायक पहुंचे। हालांकि सभी विधायक पूर्व सीएम से अचानक किस कारण से मिलने पहुंचे इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। वहीं खबर ये भी आ रही है कि कमलनाथ के भोपाल लौटने के बाद ये विधायक मुलाकात कर रहें है।
MP News: जीवाजी यूनिवर्सिटी के बाद 750 निजी कॉलेजों पर लटकी जांच की तलवार, दो हफ्तों में मांगी रिपोर्ट
MP News: ग्वालियर के जीवाजी विश्वविद्यालय के एफिलिएटेड शिवशक्ति कॉलेज झुंडपुरा, में फर्जीवाड़े के बाद अब 750 निजी कॉलेजों की...