Advertisment

जहरीली शराब मामले में कमलनाथ ने किया ट्वीट, कहा- उज्जैन के बाद मुरैना में माफियाओं ने ली लोगों की जान

जहरीली शराब मामले में कमलनाथ ने किया ट्वीट, कहा- उज्जैन के बाद मुरैना में माफियाओं ने ली लोगों की जान

author-image
News Bansal
जहरीली शराब मामले में कमलनाथ ने किया ट्वीट, कहा- उज्जैन के बाद मुरैना में माफियाओं ने ली लोगों की जान
Image source: Insta @kamalnath

मुरैना: उज्जैन के जिंजर कांड के बाद अब मुरैना में भी जहरीली शराब पीने से अब तक 12 लोगों की मौत हो चुकी है। मृतक छैरा मानपुर गांव और पहवाली गांव के हैं। वहीं 20 से ज्यादा लोग बीमार बताए जा रहे हैं। जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि जांच के आदेश दे दिए गए हैं। साथ ही एक अधिकारी को भी सस्पेंड कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा।

Advertisment

वहीं पूर्व सीएम कमलनाथ ने घटना को लेकर ट्वीट किया है और प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, शराब माफिया का कहर जारी है। उज्जैन के बाद अब मुरैना में भी लोगों की जान चली गई। सरकार पीड़ित परिवारों की मदद करें।

https://twitter.com/OfficeOfKNath/status/1348862966217601024

kamalnath kamalnath FIR morena news Ujjain Jahrili Sharab Kand Ujjain Jahrili Sharab Kand NEWS Jahrili Sharab Jahrili Sharab Case in Morena
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें