हाइलाइट्स
-
जल्द आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
-
कमलनाथ नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
-
एमपी में 13 सीट जीतने का दावा
MP Congress Loksabha Election: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर सुर्खियों में है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कमलनाथ कदमताल करते नजर आ रहे हैं।
मंगलवार को उन्होंने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान कमलनाथ ने कई सवालों के जवाब मीडिया को दिए।
एमपी में 13 सीट जीतेगी कांग्रेस
एक तरफ बीजेपी, मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप करने की तैयारी में जुटी है तो वहीं अब इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ का दावा भी सामने आ गया है।
पूर्व सीएम Kamalnath का BJP पर तीखा हमला, बोले- ये लोग माहौल बनाने में लगे हैं!@bharatjodo @RahulGandhi @DrMohanYadav51 @jitupatwari @OfficeOfKNath @BJP4MP @INCMP#RahulGandhi #BharatJodoNayaYatra #Shivpuri #BJP #MohanYadav #jeetupatwari #KamalNath #Congress pic.twitter.com/uPGoGO6r5X
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) March 5, 2024
पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस (MP Congress Loksabha Election) के 12 से 13 सीट जीतने का दावा किया है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो प्रदेश में दौरे कर रहे हैं, उससे तो ये ही लगता है की कांग्रेस प्रदेश में इतनी सीट हासिल कर लेगी।
कमलनाथ नहीं लड़ेंगे चुनाव
जब मीडिया ने कमलनाथ से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि- इस चुनाव (MP Congress Loksabha Election) में सिर्फ उनके बेटे और छिंदवाड़ा के मौजूदा सांसद नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर इनकार कर दिया।
माहौल बनाती है बीजेपी
इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- बीजेपी सिर्फ हवाबाजी करती है, माहौल बनाने में बीजेपी माहिर है।
बीजेपी में जाने की अटकलों पर कमलनाथ ने कहा कि- मैंने कभी बीजेपी में जाने की बात नहीं की। ये मीडिया की अफवाहें है, और इन अफवाहों को लेकर ही मुझसे सवाल पूछे गए।
मैंने पहले की कहा था की मीडिया इन अफवाहों का खंडन करे।
अपना गढ़ ऐसे बचाएंगे नाथ
मिशन-29 और छिंदवाड़ा सीट जीतने को लेकर कांग्रेस की रणनीति (MP Congress Loksabha Election) बना रही बीजेपी के सवाल पर कमलनाथ ने अपने पुराने अंदाज में जवाब दिया।
उन्होंने कहा कि- छिंदवाड़ा से मेरे 40 साल पुराने संबंध है। मैंने अपनी पूरी जवानी छिंदवाड़ा को समर्पित की है। आज छिंदवाड़ा की पहचान है, पहले लोग छिंदवाड़ा का नाम तक नहीं जानते थे।
जल्द जारी होगी पहली लिस्ट
बीजेपी ने हाल ही में लोकसभा प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इसके बाद सबकी निगाहें कांग्रेस (MP Congress Loksabha Election) की तरफ है कि, पार्टी कब अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी।
इस बारे में जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- बुधवार को CEC (कांग्रेस इलेक्शन कमेटी) की बैठक है। इस बैठक के बाद कम से कम 15-20 नामों की पहली सूची जारी कर देगी।