Advertisment

MP Congress Loksabha Election: कमलनाथ ने किया MP में 13 सीट जीतने का दावा, खुद के चुनाव लड़ने से किया इनकार; बीजेपी में जाने पर ये बोले

MP Congress Loksabha Election: कांग्रेस की लिस्ट जल्द आएगी। कमलनाथ ने स्पष्ट किया कि छिंदवाड़ा से नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे।

author-image
Rahul Sharma
MP Congress Loksabha Election: कमलनाथ ने किया MP में 13 सीट जीतने का दावा, खुद के चुनाव लड़ने से किया इनकार; बीजेपी में जाने पर ये बोले

   हाइलाइट्स

  • जल्द आएगी कांग्रेस की पहली लिस्ट
  • कमलनाथ नहीं लड़ेंगे लोकसभा चुनाव
  • एमपी में 13 सीट जीतने का दावा
Advertisment

MP Congress Loksabha Election: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एक बार फिर सुर्खियों में है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा में कमलनाथ कदमताल करते नजर आ रहे हैं।

मंगलवार को उन्होंने राहुल गांधी समेत कई कांग्रेस नेताओं के साथ उज्जैन के महाकाल मंदिर में बाबा महाकाल के दर्शन किए। इस दौरान कमलनाथ ने कई सवालों के जवाब मीडिया को दिए।

   एमपी में 13 सीट जीतेगी कांग्रेस

एक तरफ बीजेपी, मध्यप्रदेश में क्लीन स्वीप करने की तैयारी में जुटी है तो वहीं अब इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कमलनाथ का दावा भी सामने आ गया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1764978959119200734

पूर्व सीएम कमलनाथ ने मध्यप्रदेश में कांग्रेस (MP Congress Loksabha Election) के 12 से 13 सीट जीतने का दावा किया है।

उन्होंने कहा कि जिस तरह से वो प्रदेश में दौरे कर रहे हैं, उससे तो ये ही लगता है की कांग्रेस प्रदेश में इतनी सीट हासिल कर लेगी।

   कमलनाथ नहीं लड़ेंगे चुनाव

MP-Congress-Loksabha-Election-03

जब मीडिया ने कमलनाथ से चुनाव लड़ने को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने साफ कहा कि- इस चुनाव (MP Congress Loksabha Election) में सिर्फ उनके बेटे और छिंदवाड़ा के मौजूदा सांसद नकुलनाथ ही चुनाव लड़ेंगे।

Advertisment

उन्होंने खुद के चुनाव लड़ने को लेकर इनकार कर दिया।

   माहौल बनाती है बीजेपी

इस दौरान कमलनाथ ने बीजेपी पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि- बीजेपी सिर्फ हवाबाजी करती है, माहौल बनाने में बीजेपी माहिर है।

MP-Congress-Loksabha-Election-02

बीजेपी में जाने की अटकलों पर कमलनाथ ने कहा कि- मैंने कभी बीजेपी में जाने की बात नहीं की। ये मीडिया की अफवाहें है, और इन अफवाहों को लेकर ही मुझसे सवाल पूछे गए।

मैंने पहले की कहा था की मीडिया इन अफवाहों का खंडन करे।

संबंधित खबर: BJP mission 29 in MP: कमलनाथ के गढ़ में कांग्रेस को झटका, 7 पार्षद BJP की लेंगे सदस्‍यता, छिंदवाड़ा फतह करने भाजपा का ये प्‍लान

Advertisment

   अपना गढ़ ऐसे बचाएंगे नाथ

MP-Congress-Loksabha-Election-01

मिशन-29 और छिंदवाड़ा सीट जीतने को लेकर कांग्रेस की रणनीति (MP Congress Loksabha Election) बना रही बीजेपी के सवाल पर कमलनाथ ने अपने पुराने अंदाज में जवाब दिया।

उन्होंने कहा कि- छिंदवाड़ा से मेरे 40 साल पुराने संबंध है। मैंने अपनी पूरी जवानी छिंदवाड़ा को समर्पित की है। आज छिंदवाड़ा की पहचान है, पहले लोग छिंदवाड़ा का नाम तक नहीं जानते थे।

ये भी पढ़ें: MP Patwari Bharti Timeline: तीन बड़े आंदोलन, 196 दिन की जांच, 70 पेज की रिपोर्ट और 470 दिनों के बाद आखिरकार नियुक्त हो गए 8617 पटवारी

   जल्द जारी होगी पहली लिस्ट

बीजेपी ने हाल ही में लोकसभा प्रत्याशियों की अपनी पहली लिस्ट जारी की है। इसके बाद सबकी निगाहें कांग्रेस (MP Congress Loksabha Election) की तरफ है कि, पार्टी कब अपनी पहली लिस्ट जारी करेगी।

इस बारे में जब कमलनाथ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि- बुधवार को CEC (कांग्रेस इलेक्शन कमेटी) की बैठक है। इस बैठक के बाद कम से कम 15-20 नामों की पहली सूची जारी कर देगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें