भोपाल। मध्प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पूरी तरह से स्वस्थ्य होकर अपने घर वापस लौट चुके हैं। कमलनाथ ने इस बात की जानकारी खुद अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। जहां उन्होंने कहा कि ” ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ,मेरी अस्वस्थता के दौरान मुझे देश भर से आप सभी के बड़ी संख्या में शुभकामना संदेश प्राप्त हुए। इसके साथ ही उन्होंने लोगों के प्रेम-स्नेह के लिए उनका धन्यवाद भी किया है।
ईश्वर के आशीर्वाद और आप सभी की दुआओं से अब मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ।
आज अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर आ गया हूँ।
मेरी अस्वस्थता के दौरान मुझे देश भर से आप सभी के बड़ी संख्या में शुभकामना संदेश प्राप्त हुए, इस प्रेम-स्नेह के लिये आप सभी का ह्रदय से आभार व धन्यवाद।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 18, 2021
गौरतलब है कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मंगलवार को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। कमलनाथ को अचानक बुखार आ गया था। उन्हें इलाज के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती किया गया था। जानाकरी के मुताबिक कमलनाथ अस्पताल के 15वें फ्लोर पर भर्ती थे । वहीं अस्पताल में भर्ती होने के बाद कमलनाथ की कोरोना जांच भी की गई थी। जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। हालांकि कमलनाथ अब पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं और अपने घर वापस लौट चुके हैं।