Advertisment

Kamal Nath Dinner Diplomacy: कमलनाथ का राज्यसभा जाने से इंकार, जानें डिनर डिप्लोमेसी के अब क्या हैं मायने

Kamal Nath Dinner Diplomacy: कमलनाथ का राज्यसभा जाने से इंकार, जानें डिनर डिप्लोमेसी के अब क्या हैं मायने।

author-image
Preetam Manjhi
Kamal Nath Dinner Diplomacy: कमलनाथ का राज्यसभा जाने से इंकार, जानें डिनर डिप्लोमेसी के अब क्या हैं मायने

   हाइलाइट्स

  • एमपी कांग्रेस में नाम को लेकर कन्फ्यूजन।
  • कमलनाथ के घर आज डिनर डिप्लोमेसी।
  • राज्यसभा जाने से कमलनाथ ने किया इंकार।
Advertisment

Kamal Nath Dinner Diplomacy: राज्यसभा के लिए 15 फरवरी नामांकन की आखिरी तारीख है। लेकिन अभी तक एमपी कांग्रेस में नाम को लेकर कन्फ्यूजन है। कमलनाथ और अरुण यादव का नाम दौड़ में सबसे आगे है। हालांकि कमलनाथ राज्यसभा के लिए इंकार कर चुके हैं।

ऐसे में सवाल ये है, कि कांग्रेस की ओर से राज्यसभा कौन जाता है। नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि कमलनाथ राज्यसभा जाने से इनकार कर चुके हैं। इधर कमलनाथ ने कहा, कि मैंने राज्यसभा के बारे में सोचा भी नहीं तो वहीं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह बोले कि आज शाम या कल सुबह तक नाम फाइनल हो जाएंगे। मैं भी उम्मीदवार हो सकता हूं।

मध्य प्रदेश में राज्यसभा की 5 सीटें 2 अप्रैल 2024 को खाली हो रही हैं। BJP के राज्यसभा सांसद केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, कैलाश सोनी, एल मुरूगन और अजय प्रताप सिंह का कार्यकाल खत्म हो रहा है। वहीं, कांग्रेस के राजमणि पटेल का कार्यकाल भी खत्म होने वाला है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1757349816802156586?s=20

   कमलनाथ ने कहा

बंसल न्यूज से पूर्व सीएम कमलनाथ ने बात की बोले मैंने राज्यसभा के बारे में सोचा भी नहीं है। आगे कहा कि मैं तो हर साल विधायकों को डिनर देता हूं। इसमें कौनसी नई बात है। BJP को जो सोचना है सोचे।

   अजय सिंह राहुल (नेता प्रतिपक्ष) ने कहा

पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि 'आज शाम या कल सुबह तक नाम फायनल हो जाएंगे। वहीं कमलनाथ के राज्यसभा उम्मीदवार पर अजय सिंह ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं, प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, नेता प्रतिपक्ष रहे वो भी उम्मीदवार हो सकते हैं। मैं भी उम्मीदवार हो सकता हूं। कमलनाथ विधायकों के साथ डिनर करेंगे।

   बीजेपी काम हैं चुटकी लेना- उमंग सिंघार

नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा, कि 'कमलनाथ जी खुद राज्यसभा जाने से कर इनकार चुके हैं । बीजेपी का काम ही है चुटकी लेना, तो लेती रहे'।

Advertisment
hindi news Bansal News MP news congress news political news Rajya Sabha election dinner diplomacy kamal nath dinner diplomacy kamal nath ke ghar dawat kamal neth news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें