MP Congress : मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व सीएम कमलनाथ आगामी विधानसभा चुनावों को देखते हुए काफी एक्टिव नजर आने लगे है। कमलनाथ ने आज राहुल—कमलनाथ संदेश यात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। कमलनाथ ने आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर एक बड़ा बयान दिया हैं। कमलनाथ का यह बयान प्रदेश की राजनीति में बवाल मचा सकता है।
विकास यात्रा नहीं फ्रॉड यात्रा
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने बीजेपी की विकास यात्रा को फ्रॉड यात्रा बताया है। कमलनाथ ने कहा है कि भाजपा की यह यात्रा लोगों को गुमराह मरने और उनका ध्यान भटकाने के लिए निकाली जा रही है, लेकिन मुझे प्रदेश की जनता पर पूरा भरोसा हैं, जनता सही फैसला ही लेगी। उन्होंने कहा है कि प्रदेश की जनता प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेगी। यात्रा हिसाब देने के लिए होना चाहिए। उन्होने आगे बोला की वह प्रशासन के लिए कहेंगे की लोग जमा करों, भीड़ बुलाओं ताकि मीडियो में दिखा सके की कितनी भीड़ है, लेकिन वह भीड़ तो थी लेकिन समझदार भीड़ है।
संगठन में बदलाव बोले कमलनाथ
प्रेस कॉफ्रेंस में जब मीडिया ने कमलनाथ से संगठन में बदलाव को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा कि संगठन में समय समय पर बदलाव होते है। हर जिले में एक बीआरओ गया, संगठन के लोगों की रिपोर्ट बनाई गई है। अब इस पर विचार किया जा रहा हैं। में सभी प्रकोष्ठों की बैठक कर रहा हूं। भोपाल में भीड़ जमा करने से कोई फायदा नहीं होगा इसलिए जगह जगह जाकर बैठक कर रहा हूं।