भोपाल। मध्य प्रदेश का डिंडोरी जिला इस समय सुर्खियों में है। डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में मेडिकल टेस्ट को लेकर कांग्रेस दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने आज एक पत्र लिखा है जिसमें उन्होंने कहा कि डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्या विवाह कार्यक्रम में मेडिकल टेस्ट के नाम पर आदिवासी युवतियों के प्रेगनेंसी टेस्ट कराए जाने को लेकर राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष को पत्र लिखा एवं दोषियों पर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
पुतला फूंक कर जताया विरोध
वहीं एक दिन पहले प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने जिला महिला कांग्रेस भोपाल की अध्यक्ष संतोष जितेन्द्र कसाना के नेतृत्व में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का पुतला फूंका गया। संतोष कसाना ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान मध्यप्रदेश की बहन बेटियों से उनका भाई और मामा बनने की झूठी दुहाई देकर गुमराह करते हैं और दूसरी तरफ युवतियों का प्रेगनेंसी टेस्ट करवाकर उनकी अस्मिता के साथ खिलवाड़ करते हैं।
MP Election 2023 : 75 विधानसभा क्षेत्रों में सर्वे कराएगा निर्वाचन आयोग, इस दिन से शुरू होगा कार्य
कांग्रेस ने प्रदर्शन किया
इस विरोध प्रदर्शन में महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष विभा पटेल सहित महिला कांग्रेस की प्रदेश और जिला पदाधिकारी मौजूद रहीं। आप को बता दें कि मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह के आयोजन में युवतियों का प्रेगनेंसी टेस्ट कर महिलाओं का अपमान किये जाने को लेकर कांग्रेस ने प्रदर्शन किया।