Advertisment

Kamal Nath Letter : चयनित शिक्षक संघ ने कमलनाथ से की मुलाकात, ज्वाइनिंग दिलाने की मांग

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ Kamal Nath Letter ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। कमलनाथ पत्र के माध्यम से सीएम शिवराज से चयनित शिक्षक chaynit sikshak sangh  mp की ज्वाइनिंग दिलाने की मांग की।

author-image
Bansal News
Kamal Nath Letter : चयनित शिक्षक संघ ने कमलनाथ से की मुलाकात, ज्वाइनिंग दिलाने की मांग

भोपाल। पूर्व सीएम कमलनाथ Kamal Nath Letter ने सीएम शिवराज को पत्र लिखा है। कमलनाथ पत्र के माध्यम से सीएम शिवराज से चयनित शिक्षक chaynit sikshak sangh  mp की ज्वाइनिंग दिलाने की मांग की।कमलनाथ ने ये भी लिखा है कि हमारी सरकार ने भर्ती प्रक्रिया को पूरा कर लिया था। दस्तावेजों का सत्यापन का काम बाकी था। कमलनाथ ने कहा कि इसे जल्द पूर्ण किया जाए ताकि शिक्षा व्यवस्था प्रभावित ना हो।

Advertisment

पहले भी लिख चुके है पत्र
कमलनाथ इसके पहले भी बीते साल नवबंर माह के अंतिम सप्ताह में शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था। अपने इस पत्र में कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह चौहान को प्रदेश में अटकी पड़ी 30 हजार से भी ज्यादा शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया की याद दिलाते हुए मांग की थी कि जल्द ही सरकार इन शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराए। पत्र के जरिए कमलनाथ ने सीएम शिवराज को चुनाव से पूर्व किए गए वादे को भी याद दिलाया था।

शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया जल्द कराने की मांग

कमलनाथ ने सीएम शिवराज को जो पत्र लिखा था उसमें उन्होंने लिखा था कि जब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी तो शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो गई थी सिर्फ अंतिम चरण में दस्तावेजों के सत्यापन का काम बचा हुआ था लेकिन इससे पहले कि वो काम हो पाता प्रदेश में भाजपा की सरकार बन गई थी। भाजपा सरकार बनने के बाद से भर्ती प्रक्रिया अटकी पड़ी है जिससे चयनित शिक्षकों में आक्रोश है ऐसे में सरकार को जल्द से जल्द भर्ती प्रक्रिया पूर्ण कराना चाहिए। क्योंकि शिक्षकों की कमी के चलते प्रदेश में बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news bansal mp today news bansalnews mp news in hindi chaynit sikshak sangh mp Kamal Nath letter mp chaynit sikshak sangh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें