Advertisment

Kamalnath Brother Murder : पूर्व CM के भाई की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोग को हिरासत में लिया

author-image
Bansal News
Kamalnath Brother Murder : पूर्व CM के भाई की हत्या मामले में पुलिस ने दो लोग को हिरासत में लिया

ग्वालियर। पूर्व सीएम के भाई की हत्या Kamalnath Brother Murder  का मामले दिल्ली पुलिस ने आज मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले मेें छापेमारी की। बताया जा रहा है कि पूर्व सीएम के भाई की हत्या करने वाला आरोपी ग्वालियर का रहने वाला है। पुलिस को इस हत्याकांड में पांच आरोपी के शामिल होने की जानकारी मिली है। हत्याकांड से जुड़े दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है साथ ही दोनों आरोपियों को दिल्ली पुलिस अपने अपने साथ नोएडा लेकर गई। माना जा रहा है कि हिरासत में लिए गए दोनों लोगों पुलिस को अहम सुराग मिल सकते है। हालांकि पुलिस ने इस बारे में किसी तरह का बयान सामने नहीं आया है।

Advertisment

ये है मामला

एक दिन पहले मप्र के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के भाई और भाभी की नोएडा स्थिति मकान में सनसनीखेज हत्या हुई। उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा के Alfa-2 सेक्टर के I-24 मकान में रहने वाले 70 वर्षीय कारोबारी नगेंद्र नाथ और 65 वर्षीय उनकी पत्नी सुमन नाथ मृत पाए गए थे । दोहरे हत्याकांड की जानकारी मिलते ही गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नर समेत सभी आला अधिकारी फॉरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड के साथ मौके पर पहुंचे थे । पुलिस को मौके से शराब की बोतलें और खाना भी मिली थी ।

गला घोंटकर हुई हत्या
बता दें कि बुजुर्ग दंपत्ति की हत्या गला घोंटकर की गई थी । पुलिस को शक है कि इस हत्या में किसी परिचित का हाथ हो सकता है। घर में कोई भी फोर्स एंट्री नहीं मिली । कमलनाथ की भाभी सुमन, भारती योग संस्थान में योगा ट्रेनर थीं। वह लंबे समय से लोगों को योग की निशुल्क शिक्षा दे रही थीं। वहीं, भाई मृतक नरेंद्रनाथ की बॉडी मकान के बेसमेंट में मिली। उनके हाथ पांव टेप से बंधे थे और ब्लन्ट ऑब्जेक्ट से उनके शरीर पर हमला किया गया था। वहीं, पत्नी सुमन नाथ का शव ऊपर के कमरे में मिला है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

घर से मिली शराब की खाली बोतलें
पुलिस ने बताया कि वारदात की शाम घर में पार्टी चल रही थी। मौके से पुलिस को शराब की बोतलें मिलीं । पूरे घर का सामान बिखरा पड़ा था। बेसमेंट में पुलिस को कई साक्ष्य मिले, जिससे यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्यारे साथ में ही पार्टी कर रहे थे। पुलिस ने बताया कि बुजुर्ग दंपत्ति ने कुछ लोगों को पैसे ब्याज पर दिए थे। आशंका जताई जा रही है कि जिन लोगों को दंपत्ति के पैसे देने थे उन्होंने हत्या की है। हालांकि पूरी जांच के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।

Advertisment
Bansal Group Bansal News MP CG Breaking News CG Breaking News MP Breaking News bansal bhopal news bansal mp news murder bansal mp today news bansalnews mp news in hindi latest mp news in hindi kamalnath kamal nath ex cm kamal nath Former CM brother murder case brother murder Kamalnath Brother Murder Kamalnath Brother Murder news Kamalnath Brother Murder today Police detained two people
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें