हाइलाइट्स
-
BJP में जाने की अटकलों पर पहली बार कमलनाथ ने तोड़ी चुप्पी।
-
कहा- इस तरह की अफवाहें चलती रहती हैं।
-
कमलनाथ के BJP में जाने की चर्चाएं आलोक शर्मा के बयान से हुई थीं शुरू।
MP Politics News: मध्यप्रदेश की सियासी फिजाओं में गूंज रहे इन 3 सवालों के जवाब अब मिल गए हैं। चार दिन के छिंदवाड़ा दौरे पर पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इन सभी सवालों और अटकलों का जवाब दिया है। कमलनाथ ने साफ कहा है कि इस तरह की अफवाहें चलती रहती हैं। आपको बता दें, कि ये कमलनाथ के बीजेपी में जाने की चर्चाएं कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा के बयान से शुरू हुई थीं।
आलोक शर्मा को इस बयानबाजी के लिए कांग्रेस ने नोटिस भी थमाया था और दो दिन में जवाब मांगा था। हालांकि इसके बावजूद सियासी पंडितों ने ये अनुमान जताया था कि कमलनाथ जल्द ही बीजेपी का दामन थाम सकते हैं। हालांकि अब पूर्व मुख्यमंत्री ने खुद ही इन अफवाहों पर विराम लगा दिया है।
अलोक शर्मा ने दिया था बयान
कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता आलोक शर्मा ने एक यूट्यूब चैनल पर इंटरव्यू में कहा था, कि कमलनाथ के पिछले 5–6 साल के कार्यकाल को देख कर ऐसा लगता है, कि कमलनाथ जी खुद नहीं चाहते थे कि MP में कांग्रेस की सरकार बनें। कमलनाथ जी ने कांग्रेस नेताओं को अपने स्तर पर काम करने ही नहीं दिया। आलोक शर्मा ने आगे कहा था कि उनके घर ED-CBI भी नहीं पहुंचती है।