भोपाल। मध्य प्रदेश में आज एक बार फिर दो पार्टियों के नेताओं द्वारा एक दूसरे को लेकर बयान दिया गया। दोनों नेताओं में पिछले कुछ दिनों से बयानबाजी का दौर चल रहा है, जहां एक ओर सीएम शिवराज PCC चीफ कमलनाथ (Kamal Nath Big Statement ) को लेकर बयान दे रहे है तो वहीं कमलनाथ सीएम शिवराज को लेकर बयान दिया है।
राजस्थान की जीत का सिलसिला लगातार बरकरार
जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ भोपाल के मानस भवन में यादव समाज के प्रांतीय जनप्रतिनिधि सम्मेलन में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कमलनाथ और अरुण यादव भी उपस्थित हुए। इसके साथ यादव समाज से समस्त वरिष्ठगण, महिलाएं व युवा साथी उपस्थित रहे।
यादव समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा
कार्यक्रम में कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव में यादव समाज को प्रतिनिधित्व दिया जाएगा। कांग्रेस की सरकार बनेगी, आप सभी को हिस्सेदारी मिलेगी। हमारी संस्कृति को तोड़ने का काम किया जा रहा है। इसे बनाकर रखने की जिम्मेदारी हमारी है।
Darshan Raval Bhopal:एमपी में बनेगा टैलेंट सर्च प्लेटफॉर्म, सिंगर बोले, बर्थडे पर करूंगा पौधारोपण
झूठ बोले हजम नहीं होता
PCC चीफ कमलनाथ ने सीएम के एक बयान का भी पलटवार किया है। कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे। मैं किसी उद्योग कंपनी का मालिक नहीं हूं। शिवराज जी का खाना झूठ बोले हजम नहीं होता।
Minister Vishwas Sarang: दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाएगी कांग्रेस,कमलनाथ को करनी चाहिए फिक्र
ये बोला था सीएम शिवराज ने
दीवार फिल्म का मशहूर डायलॉग ‘मेरे पास मां है’ भला कौन भूला होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी कुछ उसी लहजे में कमलनाथ की चुटकी ली है। सीएम शिवराज ने कहा कि ‘उनके पास हवाई जहाज है, उनक पास हेलीकॉप्टर है, उनक पास कार है, उनके पास संपत्ति है, उनके पास दौलत है इसलिए वो कांग्रेस के नेता हैं, लीडर हैं और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार हैं, लेकिन हमारे पास जनता है।
बाज नहीं आएंगे
सीएम ने कहा कि लोकतंत्र में जनता ही नेता को चुनती है और अगर किसी को भी ये लगता है कि संपत्ति के आधार पर वो लीडर बन सकता है तो ये उसका भ्रम है। सीएम शिवराज के बयान पर कमलनाथ ने पलटवार करते हुए कहा कि’शिवराज जी झूठ बोलने से बाज नहीं आएंगे, मैं किसी उद्योग कंपनी का मालिक नहीं हूं।