Advertisment

Kamakhya Temple: कामाख्या मंदिर के रखरखाव को लेकर कोर्ट ने कही ये बात

author-image
Bansal News
Kamakhya Temple: कामाख्या मंदिर के रखरखाव को लेकर कोर्ट ने कही ये बात

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि असम में कामाख्या मंदिर का रखरखाव ठीक से नहीं किया जा रहा है । शीर्ष अदालत ने साथ ही कहा कि स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता। न्यायमूर्ति अजय रस्तोगी और न्यायमूर्ति सी. टी. रविकुमार की पीठ मंदिर के रखरखाव से संबंधित एक मामले की सुनवाई कर रही थी। न्यायमूर्ति रस्तोगी ने कहा, ‘‘मैं छुट्टियों के दौरान वहां गया था और मंदिर का रखरखाव तब भी ठीक से नहीं किया जा रहा था। यह मेरी निजी राय है।

Advertisment

लेकिन स्वच्छता से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जा सकता है।’’ मंदिर की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता राजीव धवन ने कहा कि यह एक ऐसा मामला है, जहां केवल कुछ लोगों ने पत्र लिखकर कहा है कि स्वच्छता का ध्यान नहीं रखा जा रहा है। उन्होंने अदालत को बताया कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) जैसे विशेषज्ञ निकायों को शामिल कर मंदिर के रखरखाव का कार्य किया जा रहा है। शीर्ष अदालत ने दोनों पक्षों के बीच संभावित सौहार्दपूर्ण समाधान को सक्षम बनाने के मकसद से मामले की सुनवाई को जनवरी 2023 तक के लिए टाल दिया।

kamakhya devi Kamakhya Temple kamakhya temple guwahati KAMAKHYA MANDIR kamakhya temple story history kamakhya devi temple kamakhya kamakhya devi temple kamakhya mandir ka rahasya kamakhya temple assam kamakhya temple black magic kamakhya temple history kamakhya temple mystery kamakhya temple secret kamakhya temple secrets kamakhya temple tour kamakhya temple vlog kamakhya temple yoni kamrup kamakhya secrets of kamakhya devi temple
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें