Kalki 2898 AD: आज (27 जून) कल्कि 2898 एडी (कल्की 2898 AD) सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। प्रभास की फिल्म के रिलीज होने कुछ घंटे बाद ही इसे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है।
सोशल मीडिया पर कल्कि 2898 एडी (कल्की 2898 AD) बहुत ट्रेंड कर रही है। सोशल मीडिया एक्स पर लोग अपने रिएक्शन दे रहे हैं।
प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और कमल हासन स्टारर ‘कल्कि 2898 AD’ (कल्की 2898 AD) सिनेमाघरों में पहुंच चुकी है। भारत ही नहीं विदेशों में भी इस फिल्म को बहुत पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि इस फिल्म के लिए नेशनल चेन्स में कुल 1.25 लाख से ज्यादा टिकट एडवांस में बुक किए गए।
एक्स पर लोग ‘कल्कि 2898 AD’ (कल्की 2898 AD) पर अपने रिव्यू दे रहे हैं। इस दौरान एक यूजर ने फिल्म से जुड़ा एक क्लिप शेयर करते हुए लिखा- ‘क्या अद्भुत शुरुआत है….भारतीय सिनेमा के लिए महाकाव्य…’
What a mind fucking start.. epic for an indian cinema
Visual wonder 💥
Epic… 💥
Brilliant @nagashwin7 🙏🏼👏🏼 #Kalki28989AD#Kalki2898ADReview #Kalki2898ADReview #SouthafricavsAfanisthan #Yourajsingh pic.twitter.com/mG69sW9Stv
— sunil godara (@sunilgo292929) June 27, 2024
‘रोंगटे खड़े कर देगी मूवी’
#Kalki2898AD shows the cinematic brilliance of #NagAshwin it is a visual treat masterpiece that made in #TeluguCinema and #IndianCinema with international standards #Prabhas as #Bhairava is the best comic role till now in prabhas carrier #KamalHassan and #Amitab roles are… pic.twitter.com/YNjNgDqRT9
— Sandhya Reddy YSCRP 🇺🇿 (@SandhyaSamayam) June 27, 2024
वहीं दूसरे यूजर ने कहा कि- ‘कल्कि 2898 AD’ (कल्की 2898 AD) नाग अश्विन की सिनेमैटिक प्रतिभा को दर्शाता है, यह एक विजुअल ट्रीट मास्टरपीस है जिसे इंटरनेशनल स्टैंडर्ड के साथ तेलुगु और इंडियन सिनेमा में बनाया गया है। भैरव के तौर प्रभास का ये अब तक का सबसे बेस्ट कॉमिक रोल है।’
यूजर ने आगे लिखा कि- ‘कमल हासन और अमिताभ बच्चन की भूमिका प्रशंसनीय है। फिल्म में साइंस फिक्शन और महाभारत का कॉन्सेप्ट माइंड मिंग है और कोई सोच भी नहीं सकता कि नाग अश्विन ने महान स्टार कलाकारों और उत्कृष्ट दृश्यों के साथ एक महाकाव्य सिनेमाई ब्रह्मांड बनाया है। दीपिका बेहतरीन हैं।
सेकेंड हैंड कहानी गढ़ना और प्रभास का परिवर्तन रैंप रैंप और रैम्पेज मोड है, दृश्य कल्पना से परे हैं।
हर फ्रेम में अंतरराष्ट्रीय मानकों वाला भारतीय सिनेमा
हर एक एपिसोड के लिए रोंगटे खड़े होने की गारंटी है।
कुल मिलाकर यह एक उत्कृष्ट कृति, ब्लॉकबस्टर है और इसे अपने परिवार के साथ देखें।’
क्या है प्रोजेक्ट K?
https://twitter.com/imkundan_singh/status/1806198139462045953
एक्स पर एक यूजर ने मूवी (कल्की 2898 AD) से जुड़ी पोस्ट करते हुए कहा कि- ‘Kalki 2898 AD का पहला भाग बहुत अच्छा है। यह अद्भुत फिल्म है, यह भारतीय सिनेमा के लिए उल्लेखनीय होगी। क्या किसी को प्रोजेक्ट K के बारे में पता था?’
मूवी में दिखीं मृणाल ठाकुर
कल्कि 2898 एडी (कल्की 2898 AD) में एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर भी नजर आईं। 600 करोड़ के बजट में बनी इस साइंस-फिक्शन मूवी में मृणाल ठाकुर भी दिखाई दीं।
नानी को भी भा गई फिल्म
Internationally slick content oriented mythological futuristic sci fi mass Indian film from the Telugu land eppudaina chusara ?
Go watch #Kalki2898AD
Proud of what Nagi, Prabhas anna, vyjayanthi movies and other stellar starcast had pulled off ♥️— Nani (@NameisNani) June 26, 2024
प्रभास, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ (कल्की 2898 AD) की जमकर तारीफ की जा रही है। जनता के रिव्यी के साथ-साथ एक्टर नानी की तरफ से भी प्रतिक्रिया आई है।
एक्टर नानी ने एक्स पर लिखा कि- तेलुगु भूमि से इंटरनेशनल स्तर पर शानदार कंटेंट, पौराणिक साइंस फिक्शन इंडियन फिल्म कल्कि 2898 एडी देखने जाएं। नागी, प्रभास अन्ना, वैजयंती फिल्मों और इस पर गर्व है। अन्य स्टार कलाकारों ने शानदार काम किया था।