/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/bhopal-four-lane-road.webp)
हाइलाइट्स
कलियासोत से केरवा तक सड़क होगी फोरलेन
49 करोड़ की लागत से बनेगी 6.5 किमी सड़क
दो माह में सड़क निर्माण का काम शुरू होगा
Kaliyasot-Kerwa Road Four Lane: भोपाल में कलियासोत से केरवा डेम (Kerwa Dam) तक जाने वाली सड़क अब फोरलेन (Four-lane) बनने जा रही है। लोक निर्माण विभाग (PWD) ने सोमवार (03 नवंबर) को हुई समीक्षा बैठक में इस परियोजना को मंजूरी दे दी है। बताया गया है कि अगले दो महीनों के भीतर इस सड़क निर्माण का काम शुरू कर दिया जाएगा।
यह सड़क शाहपुरा से कलियासोत डेम होते हुए केरवा डेम रोड से साक्षी ढाबे तक बनाई जाएगी। परियोजना की कुल लंबाई लगभग 6.5 किलोमीटर और लागत 49 करोड़ रुपए तय की गई है। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि सड़क फोरलेन बनाने के दौरान वन क्षेत्र (Forest Area) को ध्यान में रखते हुए विशेष सुरक्षा उपाय किए जाएंगे। इसके लिए सड़क पर ब्रेकर और साइन एज (Signage) लगाए जाएंगे ताकि वन्यजीवों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
अन्य सड़कों पर भी हुई चर्चा
बैठक में मिसरोद से कटारा हिल्स (Katara Hills) और मिसरोद से सलैया तक की सड़क परियोजनाओं पर भी चर्चा हुई, हालांकि इन प्रस्तावों पर फिलहाल सहमति नहीं बन सकी है। विभाग ने बताया कि इन मार्गों पर भविष्य में यातायात दबाव को देखते हुए योजनाएं तैयार की जा रही हैं।
छिंदवाड़ा सिरप कांड: डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर से मिटाए गए रिकॉर्ड, कोर्ट में पेशी आज
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/lU6NNtfe-Chhindwara-Cough-Syrup-Case.webp)
छिंदवाड़ा में जहरीले कफ सिरप (Cough Syrup) से 23 बच्चों की मौत के मामले में एसआईटी (SIT) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए फरार डॉक्टर प्रवीण सोनी की पत्नी ज्योति सोनी को सोमवार (03 नवंबर) शाम गिरफ्तार कर लिया। ज्योति परासिया में पकड़ी गईं, जहां वह पिछले कई दिनों से छिपी हुई थीं। आज (04 नवंबर) को ज्योति सोनी को परासिया कोर्ट (अतिरिक्त जिला न्यायालय) में पेश किया पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें