हाइलाइट्स
-
कालीचरण महाराज ने की पंडित प्रदीप मिश्रा की तारीफ
-
यूपी के नेमप्लेट वाले आदेश का किया समर्थन
-
लव जिहाद को लेकर कालीचरण महाराज का बयान
Kalicharan Maharaj: रतलाम में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने उत्तर प्रदेश सरकार के नेमप्लेट वाले आदेश का समर्थन किया है। उन्होंने पंडित प्रदीप मिश्रा की तारीफ भी की है। इसके अलावा उन्होंने लव जिहाद का इलाज भी बताया है।
UP मामले में क्या बोले कालीचरण महाराज
कालीचरण महाराज ने कहा कि मुसलमानों का ट्रेंड है वे बिना थूके कुछ बेचते ही नहीं हैं। इसे थूक जिहाद बोला जाता है। मुसलमानों की परंपरा है कि वे बिना थूके कुछ खिलाते-पिलाते नहीं हैं। उन्होंने सीएम योगी के दुकानों पर नेमप्लेट लगाने के आदेश का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लाखों ऐसे वीडियो सामने आए, जिससे साबित होता है कि मुसलमानों द्वारा बिना थूक लगाए कुछ भी बेचा जाना संभव नहीं है। इसलिए मुसलमानों की दुकानों पर नाम लिखना बहुत जरूरी है।
दुकानों पर नेमप्लेट पर ये भी कहा…
कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) ने कहा कि हिंदू, मुस्लिम दुकानों से कुछ खरीदकर न खाएं। जहां नेमप्लेट दुकानों पर नहीं दिखते हैं, तो क्यूआर कोड को स्कैन करें। इसमें नाम आ जाएगा। यही धर्म बचाने का रास्ता है।
‘सीएम योगी की पहल पीएम को करनी चाहिए थी’
कालीचरण महाराज ने कहा कि यूपी के सीएम आदित्यनाथ ने जो पहल की, वो पूरे भारतवर्ष के धर्म निष्ठों और राजाओं को करनी थी। राजा यानी सांसद, विधायक, मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री को ये पहल करना थी। इन लोगों को आदेश निकालना था, जिससे हिंदुओं की धर्म आस्था सुरक्षित रहे।
कालीचरण महाराज ने की पंडित प्रदीप मिश्रा की तारीफ
कालीचरण महाराज ने पंडित प्रदीप मिश्रा की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पंडित प्रदीप मिश्रा के कारण आज बहुत बड़ी धर्म क्रांति हुई है। बच्चा-बच्चा लोटा लेकर भगवान शिव के अभिषेक के लिए जा रहा है। ये बहुत बड़ी उपलब्धि है। इतनी बड़ी धर्म क्रांति होती है कि बच्चा-बच्चा मंदिर जा रहा है। इससे भगवान भोलेनाथ, जगदंबा, गणपति बप्पा के प्रति आस्था और संस्कार पैदा होंगे। ये एक अच्छी धर्म क्रांति है।
कालीचरण महाराज ने बताया लव जिहाद का इलाज
कालीचरण महाराज ने कहा कि लव जिहाद के 80 फीसदी मामले तंत्र-मंत्र के प्रयोग से होते हैं। जानवर के दांत से इस्लामिक टोने-टोटके का असर नहीं टिकता है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद के केस हैंडल करने वाले धर्म रक्षकों को बताना चाहता हूं, जानवर का दांत पास में रखिए। पत्थर पर घिस कर 2 बंदू पानी में मिलाकर पिला दो उस लड़की को। लेडी कॉन्स्टेबल को बोलो जो उसके शरीर में कंडे, धोले, धागे बांध रखे हैं। वो सबसे पहले उतार ले।
कालीचरण महाराज बोले- मुझे डर नहीं है
कालीचरण महाराज ने कहा कि मुझ पर 40 से 50 केस हैं, लेकिन मुझे डर नहीं है। सच बोलने की सजा जेल है, तो मंजूर है। मृत्यु है, तो भी मंजूर है। संन्यासी वो क्या, जो सच न बोले। अन्य कोई बोले या न बोले, काली मां का बेटा जरूर बोलेगा। चाहे मौत मिले या जेल।
ये खबर भी पढ़ें: अगर आप सोना खरीदने वाले हैं तो अच्छी खबर, आज इतनी कम हो गई है कीमत, आपको होगा फायदा
कौन हैं कालीचरण महाराज
कालीचरण महाराज भोपाल के पास भोजपुर मंदिर में शिव तांडव भजन गाकर सुर्खियों में आए थे। वे महाराष्ट्र के अकोला के शिवाजीनगर के रहने वाले हैं। मां काली के उपासक हैं। उनका असली नाम अभिजीत धनंजय सराग है।