/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/kalich.jpg)
रायपुर। महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में संत कालीचरण महाराज की मुश्किलें और बढ़ती दिखाई दे रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कालीचरण की गिरफ्तारी जल्द हो सकती है। दरअसल छत्तीसगढ़ पुलिस टीम महाराष्ट्र पहुंची है। जहां पुलिस द्वारा अकोला में स्थित कालीचरण के घर पर दो नोटिस भेजे गए है। वहीं 3 नोटिस के बाद कालीचरण को फरार घोषित कर दिया जाएगा।
अपने बयान पर अड़े कालीचरण
महात्मा गांधी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में संत कालीचरण महाराज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया है। जहां उन्होंने कहा कि ‘महात्मा गांधी पर अमर्यादित बयान देने पर मुझ पर FIR दर्ज हुई।
मुझे उस पर कोई पश्चाताप नहीं है। बता दें कि रायपुर में 25 और 26 दिसंबर को धर्म सभा का आयोजन किया गया था,इस धर्म संसद में देशभर के कई साधु संत शामिल हुए थे। जिसमें संत कालीचरण महाराज भी थे,धर्म संसद को संबोधित करते हुए कालीचरण महाराज ने महात्मा गांधी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। जिसके बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने आपत्ति दर्ज करवाते हुए संत कालीचरण महाराज के खिलाफ टिकरापारा थाना और सिविल लाइन थाना में शिकायत दर्ज करवाई। शिकायत के बाद टिकरापारा थाना पुलिस ने कालीचरण महाराज के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें