मुंबई। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने बुधवार को कहा कि उनकी आगामी हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘‘काकुडा’’ Kakuda Movie की टीम ने गुजरात के भुज में अपनी शूटिंग खत्म कर ली है। रोनी स्क्रूवाला की इस फिल्म में रितेश देशमुख और साकिब सलीम भी हैं। ‘‘काकुडा’’ की शूटिंग जुलाई में शुरू हुई थी। सिन्हा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भुज में फिल्म की शूटिंग खत्म होने की तस्वीरें पोस्ट की।
अभिनेत्री ने पार्टी के एक वीडियो के साथ लिखा, ‘‘काकुडा के लिए भुज की शूटिंग का कार्यक्रम खत्म।’’ फिल्म Kakuda Movie निर्माताओं के अनुसार, ‘‘काकुडा’’ एक गांव में एक अजीबोगरीब अभिशाप की कहानी है। इस फिल्म से आदित्य सरपोतदार हिंदी फिल्मों के निर्देशन में कदम रख रहे हैं।
उन्हें ‘‘क्लासमेट्स’’, ‘‘मौली’’ और ‘‘फास्टर फेने’’ जैसी मराठी फिल्मों के लिए जाना जाता है। ‘‘काकुडा’’ की कहानी अविनाश द्विवेदी और चिराग गर्ग ने लिखी है। यह Kakuda Movie फिल्म 2022 में डिजिटल रूप से रिलीज होगी।