Advertisment

Andhra Kakinada Big Breaking: ऑयल फैक्ट्री में टैंकर की सफाई के दौरान हादसा ! दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत

आज गुरूवार को पेद्दापुरम मंडल के रागमपेटा गांव में एक टैंकर की सफाई के दौरान भयंकर हादसा हो गया जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई है।

author-image
Bansal News
Andhra Kakinada Big Breaking: ऑयल फैक्ट्री में टैंकर की सफाई के दौरान हादसा !  दम घुटने से 7 मजदूरों की मौत

आंध्र प्रदेश।Andhra Kakinada Big Breaking इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर काकीनाडा जिले में बड़ा हादसा हो गया जिसमें आज गुरूवार को पेद्दापुरम मंडल के रागमपेटा गांव में एक टैंकर की सफाई के दौरान भयंकर हादसा हो गया जिसमें 7 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, इनसे कुछ मजदूरों ने 10 दिन पहले जॉब ज्वाइन किया है।

Advertisment

क्या है पूरा मामला

घटना पेद्दापुरम मंडल के रागमपेटा गांव में गुरुवार को ऑयल फैक्ट्री में एक टैंकर की सफाई के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। घटना को लेकर अधिकारियों ने बताया कि सुबह 9.30 बजे के आसपास मजदूरों को अंबाती सुब्बन्ना ऑयल फैक्ट्री के बंद पड़े टैंकर की जांच करने के लिए कहा गया। रेडप्पा ने मैनहोल से सबसे पहले टैंकर में प्रवेश किया है जहां पर उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ हुई तो वे मदद के लिए चिल्लाने लगे।इसके बाद तीन अन्य मजदूर उन्हें बचाने के लिए टैंकर में उतरे, लेकिन जहरीली गैस की चपेट में आकर बेहोश हो गए। इसके बाद शिवकुमार रेड्डी नीचे गए। उन्हें भी सांस लेने में तकलीफ होने लगी, तो उन्होंने चिल्लाना शुरू किया। इसके बाद सभी मजदूरों को बाहर निकालकर पास के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनमें से 6 को मृत घोषित कर दिया। 7वें मजदूर की इलाज के दौरान मौत हो गई।

10 दिन पहले हुई थी ज्वाइनिंग

आपको बताते चलें कि, इस घटना में मृतकों की पहचान एम रमेश (32), जी गोविंदा स्वामी (35), बी रामचंद्र (23), ए रेडप्पा (30), आर बाबू (30), अय्यम रेड्डी पल्ले के केशव (20) और बी वेंकट राजुलु (23) के रूप में हुई है। मृतकों में से 5 अल्लूरी सीताराम राजू जिले के पडेरू के हैं, जबकि दो मंडल के पुलीमेरू गांव के हैं। इन सभी ने 10 दिन पहले नौकरी जॉइन की थी। इस घटना के मृतकों को राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिवार को 10 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है, जबकि कंपनी 15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि देने की बात कही है।

Andhra Pradesh आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश न्यूज andhra pradesh news 7 workers died in kakinada oil factory andhra pradesh 7 workers died in oil factory in andhra pradesh 7 workers died in oil factory while cleaning oil tank oil factory in andhra pradesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें