30 YEARS OF KAJOL: बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल के आज हिंदी सिनेमा में 30 साल पूरे हो चुके हैं। 1992 में अपनी पहली डेब्यू फिल्म के बाद काजोल ने एक से बढ़कर एक फिल्मे दी हैं। उनके इस बाड़े अचीवमेंट में उनके पति अजय देवगन ने उन्हें सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए बधाई दी। उन्होंने एक स्पेशल नोट लिखा।
अजय देवगन ने एक पोस्ट डालकर उन्हें बधाई दी । उनकी फिल्म “तनाजी -द अनसंग वॉरियर” की एक तस्वीर शेयर किया। यह रहा उनका इंस्टाग्राम पोस्ट-
View this post on Instagram
काजोल एक काफी खूबसूरत और टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अपने बल पर बॉलीवुड में अपनी एक यूनिक जगह बनाई हैं। फिल्म “बेखुदी” से उन्होंने अपना पहला बॉलीवुड डेब्यू किया था। बेखुदी 31 जुलाई 1992 को रिलीज हुई थी जिस में काजोल के साथ कमल सदाना (Kamal Sadana) नजर आए थे।इसके बाद काजोल ने कभी अपने कदम पीछे नहीं लिए और एक से एक हिट फिल्में देती रही।
काजोल की कुछ हिट फिल्में
काजोल ने सिर्फ हिंदी ही नही बाकी कई भाषाओं में फिल्मे बनाई हैं। उनकी हिट फिल्मों की लिस्ट में बाजीगर, करण अर्जुन, हलचल, दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे, गुप्त, इश्क, प्यार किया तो डरना क्या, डुप्लीकेट, प्यार तो होना ही था, कुछ कुछ होता है, हम आपके दिल में रहते हैं, राजू चाचा, कभी खुशी कभी घम, कल हो न हो, फना, माई नेम इज खान, दिलवाले और तानाजी सहित कई और शामिल हैं।