Advertisment

Kajal or Surma: काजल या सुरमा आँखों के लिए क्या रहेगा फायदेमंद,जानिए यहां

महिलाएं अपने आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काजल या सूरमा लगाती हैं। लेकिन काजल या सुरमा में से आपकी आँखों के लिए फायदेमंद रहेगा।

author-image
Bansal news
Kajal or Surma: काजल या सुरमा आँखों के लिए क्या रहेगा फायदेमंद,जानिए यहां

Kajal or Surma: महिलाएं अपने आँखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए काजल या सूरमा लगाती हैं। लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना जरुरी है की काजल या सुरमा में से आपकी आँखों के लिए फायदेमंद रहेगा।

Advertisment

हर इंसान की आंखें हमारे चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाती हैं। हालाँकि आंखों में सबसे ज्यादा काजल लगाया जाता है। महिलाओं के लिए काजल एक ऐसा मेकअप है जिसे वे कभी भी और कहीं भी लगा कर जा सकतीं हैं।

लेकिन आपको यह जानना जरुरी है की काजल या सूरमा मैं से आपकी आँखों के लिए क्या फायदेमंद रहेगा।

उच्च गुणवत्ता वाला काजल या सूरमा करें इस्तेमाल

बता दें बाजार में आमतौर पर काजल पेंसिल,स्टिक और जेल के रूप में आतें हैं। तो वहीँ सूरमा केवल पाउडर और लिक्विड रूप में ही मिलता है।
अगर आपका काजल उच्च क्वालिटी का नहीं है तो ये आपकी आँखों के लिए नुक्सान दायक हो सकता है। इसलिए हमेशा उच्च क्वालिटी वाला काजल ही उपयोग करें।

Advertisment

काजल आपकी आँखों में बिना जलन के आसानी से लग जाता है। लेकिन कुछ लोगों को सूरमा लगाने में थोड़ी दिक्कत होती है।

How To Apply (thick)Kajal Easy Steps for beginners - YouTube

काजल के लाभ

  • काजल आपकी आंखों को ड्राई आई की परेशानी से मुक्त करता है।
  • काजल आपकी आँखों की रतौंधी और मोतियाबिंद के लक्षणों को कम करने में सक्षम होता है।
  • अगर आप रोजाना आंखों में काजल लगते हैं तो ये आपकी आंखों को सूर्य की किरणों से बचने का काम करेगा।
  • काजल आपकी आंखों में में होने वाली जलन की समस्या को दूर करता है।

Khol Kohl Eye Drops Surma Al Sherifain Natural Lead Free Arabic Eyes Crystal Applicator | studiosixsound.co.za

सूरमा के लाभ

  • सूरमा आपकी आँखों के लिए कई स्वस्थ लाभ प्रदान करता है।
  • सूरमा में औषधियों गन भरपूर रूप से होते हैं ,जो आपकी आँखों के लिए बढ़िया होता है।
  • सूरमा के इस्तेमाल से आपकी आँखों में रतौंधी,मोतियबिंद और पानी आने की समस्या को समाप्त करता है।
  • पाउडर सूरमा आपकी आँखों की खूबसूरती और नजर कमजोर में सुधार करता है।
Advertisment

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Election 2023: कांग्रेस विधायक चिन्तामणि बीजेपी में शामिल, प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने दिलाई सदस्यता

Arvind Kejriwal: 2 नवंबर को केजरीवाल की गिरफ्तारी की आशंका: कैबिनेट मंत्री आतिशी

Rangoli Designs for Diwali: इस दिवाली वास्तु के हिसाब से बनाएं रंगोली, घर में आयेंगी माता लक्ष्मी

Advertisment

Delhi Air Quality: दिवाली से पहले धुंआ-धुआं हुई राजधानी, इन इलाकों में इतनी दर्ज हुई वायु गुणवत्ता

Career Option Tips: पढ़ाई में नहीं लगता मन तो इन 3 फील्ड में बनाएं करियर, कमाई होगी अच्छी

 KajalVsSurma ,EyeCareTips ,BeautyTips ,KajalBenefits ,SurmaAdvantages  ,EyeMakeupChoices , Beauty tips, tips for face beauty , lifestyle , makeup, beauty 

lifestyle beauty tips beauty beautytips makeup EyeCareTips EyeMakeupChoices KajalBenefits KajalVsSurma SurmaAdvantages tips for face beauty
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें