Advertisment

Kajal Aggarwal Death News: काजल अग्रवाल ने पढ़ी अपने ही मौत की खबर, एक्ट्रेस बोलीं- सुनकर आई हंसी, मैं बिल्कुल ठीक

Kajal Aggarwal Fake News: काजल अग्रवाल की मौत की अफवाहों पर विराम, एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा- मैं बिल्कुल ठीक और सुरक्षित हूं।

author-image
Bansal news
Kajal Aggarwal Death News: काजल अग्रवाल ने पढ़ी अपने ही मौत की खबर, एक्ट्रेस बोलीं- सुनकर आई हंसी, मैं बिल्कुल ठीक

हाइलाइट्स

  • काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर मौत की अफवाहों का खंडन किया

  • एक्सीडेंट और निधन की फर्जी खबरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं

  • एक्ट्रेस ने कहा- भगवान की कृपा से मैं बिल्कुल ठीक और सुरक्षित

Advertisment

Kajal Aggarwal Fake Accident Death News Update: बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की मशहूर एक्ट्रेस काजल अग्रवाल (Kajal Aggarwal) के निधन की खबरों ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी थी। 8 सितंबर को अफवाह फैली कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वह अब इस दुनिया में नहीं रहीं। देखते ही देखते सोशल मीडिया पर शोक संदेश आने लगे और फर्जी वीडियो भी वायरल होने लगे। लेकिन इन सभी खबरों पर खुद एक्ट्रेस ने सामने आकर सच्चाई साफ कर दी है।

[caption id="" align="alignnone" width="923"]publive-image काजल अग्रवाल ने मौत की अफवाहों पर इंस्टा पर पोस्ट किया।[/caption]

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी

काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर साफ किया कि वह बिल्कुल स्वस्थ और सुरक्षित हैं। उन्होंने लिखा कि उन्हें कुछ झूठी खबरें मिलीं, जिनमें दावा किया गया कि उनका एक्सीडेंट हो गया है और वह अब जिंदा नहीं हैं। काजल ने कहा कि यह सुनकर उन्हें हंसी आई क्योंकि यह पूरी तरह झूठ है। उन्होंने अपने फैंस को आश्वस्त किया कि भगवान की कृपा से वह बिल्कुल ठीक हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसी अफवाहों पर विश्वास न करें और इन्हें आगे न फैलाएं।

Advertisment

कैसे फैली अफवाह

खबर आई थी कि काजल अग्रवाल का सड़क हादसे (road accident) में निधन हो गया। सोशल मीडिया पर कुछ एडिट किए हुए वीडियो शेयर किए गए, जिससे यह झूठी खबर और तेजी से फैली। कई लोगों ने तो श्रद्धांजलि संदेश तक लिख दिए। लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने जब सच्चाई बता दी है, जिसके बाद उनकी मौत जैसी अटकलें थम गई हैं।

ये भी पढ़ें- Apple Awe Dropping event: लॉन्च होगी iPhone 17 सीरीज, न्यू Watch समेत कई प्रोडक्ट्स भी शामिल, घर बैठे देखें LIVE

काजल अग्रवाल साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। उन्होंने अजय देवगन के साथ फिल्म सिंघम (Singham) से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म से वह देशभर में पहचानी गईं। भारत के अलावा श्रीलंका में भी उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1438"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

साल 2020 में हुई शादी

30 अक्टूबर 2020 को काजल अग्रवाल ने बिजनेसमैन गौतम किचलू (Gautam Kitchlu) से शादी की थी। 19 अप्रैल 2022 को उन्होंने अपने बेटे नील (Neil) का स्वागत किया। बेटे के जन्म के बाद उन्होंने कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लिया। हालांकि सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) में वह नजर आई थीं।

इन दिनों काजल अग्रवाल मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रही हैं और वहां से लगातार खूबसूरत तस्वीरें शेयर कर रही हैं।

[caption id="" align="alignnone" width="1495"]publive-image फाइल फोटो।[/caption]

रामायण में मंदोदरी का किरदार निभाएंगी

करियर की बात करें तो वह इस साल फिल्म सिकंदर (Sikandar) और कनप्पा (Kannappa) में नजर आ चुकी हैं। आने वाले समय में वह द इंडिया स्टोरी (The India Story), इंडियन 3 (Indian 3) और रामायण पार्ट-1 व पार्ट-2 (Ramayana Part 1 & 2) में दिखाई देंगी। रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर रामायण सीरीज में वह मंदोदरी का किरदार निभाने वाली हैं।

Advertisment

[caption id="" align="alignnone" width="1134"]publive-image रामायण फिल्म का पहला पार्ट साल 2026 में दिवाली पर रिलीज होगा।[/caption]

Vice President Election 2025 LIVE: उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए वोटिंग, PM मोदी ने डाला पहला वोट, मतदान जारी

Vice President Election 2025 LIVE:

देश के 17वें उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज 9 सितंबर को संसद भवन में वोटिंग चल रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे वोट डाला है। आपको बता दें मतदान की प्रक्रिया सुबह 10 बजे से शुरू हो गई है। मुकाबला एनडीए के सीपी राधाकृष्णन (NDA VP Candidate CP Radhkrishna) और विपक्ष समर्थित बी सुदर्शन रेड्डी (INDIA B Sudarshan Reddy) के बीच पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

fake news kajal aggarwal movies kajal Aggarwal Kajal Aggarwal death news Kajal Aggarwal accident Kajal Aggarwal Instagram Kajal Aggarwal latest news Kajal Aggarwal Singham Fake News And Misinformation Misinformation & Disinformation Social Media Photos And Videos
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें