Advertisment

Kailash Vijayvargiya: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान पर बोले विजयवर्गीय, कहा- इन खटमल-मच्छरों को कब आएगी अक्ल

Kailash Vijayvargiya: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता के बयान पर बोले विजयवर्गीय, कहा- इन खटमल-मच्छरों को कब आएगी अक्ल

author-image
Preetam Manjhi
Kailash-Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya: मध्य प्रदेश की राजनीति में अब खटमल और मच्छरों की एंट्री हो गई है। आपको बता दें कि कैबिनेट मंत्री और बीजेपी के कद्दावर नेता कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने कहा है कि खटमल, मच्छर ये बोलते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे। उन्हें ये नहीं पता कि ये शेर-शेरनियों का देश है। आखिर कब इन खटमल और मच्छरों को अकल आएगी, पता नहीं।

Advertisment

इस तरह देखा जा रहा बयान

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने पाटनी पुरा चौराहे पर स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रम में ये बात कही है, जिसका वाडियो अब सामने आया है।

बता दें कि नगर निगम के घेराव के समय कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जनसिंह वर्मा ने कहा था कि देश में भी बांग्लादेश जैसे हालात हो सकते हैं। मंत्री विजयवर्गीय के इस बयान को उसी से जोड़कर देखा जा रहा है।

मंत्री विजयवर्गीय ने दिया ये बयान

दरअसल, मंत्री विजयवर्गीय बुधवार 14 अगस्त को देशभक्ति के गीत गाकर लोगों में जोश भर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने जोरों-सोरों से भारत माता की जय के नारे लगवाए।

Advertisment

इसके बाद कहा कि बताओ आवाज इतनी बुलंद है और खटमल-मच्छर बोलते हैं कि भारत में बांग्लादेश जैसे हालात हो जाएंगे।

उनको नहीं पता कि शेर-शेरनियों का देश है। यहां क्या बांग्लादेश जैसी हालत होगी। इन खटमलों और मच्छरों को कौन अक्ल देगा, पता नहीं।

ये खबर भी पढ़ें: MP की अपेक्स बैंक की वेबसाइट हैक: हैकर ने किया रजाकार शब्द का इस्तेमाल, क्या बांग्लादेश से कोई कनेक्शन

Advertisment
hindi news bhopal news MP news MP Politics News एमपी खबर हिंदी खबर भोपाल खबर kailash vijayvargiya's big statement minister vijay vargiya said when will mosquitoes and bedbugs come to their senses this is a country of lions and lionesses कैलाश विजयवर्गीय बड़ा बयान मंत्री विजय वर्गीय ने कहा कि खटमट-मच्छरों को कब अकल आएगी यह शेर-शेरनियों का देश है एमपी राजनीति खबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें