Advertisment

Kailash Vijayvargiya: देश में 30 साल बाद होगी गृह युद्ध की स्थिति, इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों कही ये बड़ी बात

Kailash Vijayvargiya: देश में 30 साल बाद होगी गृह युद्ध की स्थिति, इंदौर में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने क्यों कही ये बड़ी बात

author-image
BP Shrivastava
Kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya

Kailash Vijayvargiya: इंदौर में रविवार को मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का एक बयान सामने आया है। मंत्री विजयवर्गीय ने एक सामाजिक समरसता कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मैं कुछ दिन पहले एक मिलिट्री के रिटायर ऑफिसर के साथ बैठा था, उन्होंने कहा कि 30 साल बाद देश के अंदर गृह युद्ध प्रारंभ हो जाएगा। जिस प्रकार से हमारे देश की डेमोग्राफी बदल रही है, उस पर हमें विचार करना चाहिए।

Advertisment

हमें सोच बदलनी होगी- कैलाश

विजयवर्गीय ने कहा, हिंदू शब्द कैसे मजबूत हो इसके लिए हमें काम करना होगा। होली, दीपावली, राखी, भगवान परशुराम, महाराणा प्रताप हम सब के हैं। महाराणा प्रताप ने हिंदू समाज को बचाने के लिए मुगलों के सामने संघर्ष किया। देश के त्योहार सभी धर्म के त्योहार हैं, हमें हमारी सोच बदलना होगी।

रविवार को विजयवर्गीय ने सामाजिक समरसता कार्यक्रम में शिरकत की और हिंदू समाज और त्योहारों की चर्चा विषय पर संबोधित किया।

'कुछ लोग जाति के आधार पर हिंदू समाज को बांटना चाहते हैं'

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, हम देश के लिए राजनीति करते हैं। जब देश आगे बढ़ेगा तो 140 करोड़ लोग आगे बढ़ेंगे। उन्होंने राहुल गांधी और विपक्षी नेताओं का नाम लिए बिना कहा कि कुछ लोग जाति के आधार पर हिंदू समाज को बांटना चाहते हैं।

Advertisment

कुछ लोग कुर्सी के लिए अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व कर रहे

विजयवर्गीय ने कहा, अंग्रेजों ने एक ही काम किया है फूट डालो और राज करो। अंग्रेज चले गए, लेकिन देश में कुछ लोग ऐसे हैं जो अंग्रेजों का प्रतिनिधित्व करते हैं और फूट डालो और राज करो, की नीति पर काम करते हैं। वो भी सिर्फ कुर्सी के लिए। उनको कुर्सी चाहिए।

ये भी पढ़ेंVande Bharat Express: वंदे भारत एक्सप्रेस में यात्री के नाश्ते में निकला कीड़ा, यात्री ने वीडियो बनाकर स्टाफ को बताया

मंत्री विजयवर्गीय ने यह भी कहा

उन्होंने कहा कि आज के समय पर कुछ लोग समाज को जाति के आधार पर बांट रहे हैं। देश ताकतवर बने इसके लिए समाज को ताकतवर बनाना जरूरी है। समाज ताकतवर बने इसके लिए जातिवाद के बंधन से मुक्त होना पड़ेगा।

Advertisment
MP news Indore News political news एमपी न्यूज Kailash Vijayvargiya कैलाश विजयवर्गीय इंदौर न्यूज राजनीतिक न्यूज Kailash Vijayvargiya said in Indore civil war after 30 years Social Harmony Program इंदौर में बोले कैलाश विजयवर्गीय 30 साल बाद गृह युद्ध सामाजिक समरसता कार्यक्रम
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें