इंदौर। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने इंदौर में योग किया। कस्तूरबा सभागृह में योग का कार्यक्रम हुआ जिसमें विजयवर्गीय के साथ रमेश मेंदोला और पूर्व विधायक जीतू जिराती भी शामिल हुए और योग की आसनें की। इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कांग्रेस नेता संघवी के ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कहा कि ऐसे छुटभैया नेता के ट्वीट से योग की महानता कम नहीं होती। आपको बता दें की कांग्रेस के वरिष्ट नेता अभिषेक मनु संघवी ने ट्वीट किया था की ॐ के उच्चारण से ना तो योग ज्यादा शक्तिशाली हो जाएगा और ना अल्लाह कहने से योग की शक्ति कम होगी।
श्री राम के नाम पर करोड़ों भक्तों के चंदे की लूट मचाने वाले लोग मेरी आस्था पर सवाल उठा अपनी झेंप मिटा रहे हैं।
जान लें कि योग सनातन समय से भारत के कण-कण में है। न तो योग की विद्या को और न ही मेरी आस्था को किसी धूर्त राष्ट्रवादी के सर्टिफ़िकेट की ज़रूरत है। दुष्प्रचार से बचें। https://t.co/NDIpA9ryLR
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) June 21, 2021
रामदेव ने दी प्रतिक्रिया
अभिषेक मनु सिंघवी के इस ट्वीट ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस एक नई बहस छेड़ दी। योग गुरु रामदेव ने इस ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि ‘ईश्वर-अल्लाह तेरो नाम, सबको सन्मति दे भगवान’. अल्लाह, भगवान, खुदा सब एक ही है, ऐसे में ॐ बोलने में दिक्कत क्या है. लेकिन, हम किसी को खुदा बोलने से मना नहीं कर रहे हैं। रामदेव बोले कि इन सभी को भी योग करना चाहिए, फिर इन सभी को एक ही परमात्मा दिखेगा।