MP Drugs Connection: मध्य प्रदेश में हाल के दिनों में कई स्थानों पर ड्रग्स की बरामदगी हुई है। इस बीच, इंदौर में कैलाश विजयवर्गीय ने ड्रग्स के संबंध में एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने बताया कि इंदौर में नशे के कारोबार का कनेक्शन राजस्थान के प्रतापगढ़ से है। दरअसल, सोमवार को इंदौर में एक फ्लाईओवर के उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद थे। इस मौके पर विजयवर्गीय ने सीएम मोहन यादव को नसीहत दे दी और कहा, “इंदौर में नशे के कारोबार के पीछे कौन लोग हैं, उनके नाम भी मुझे पता हैं।” उन्होंने सीएम से इस मामले में जल्द कार्रवाई करने का अनुरोध किया।
चोरों की तो पकड़ते हैं उनकी मां को भी पकड़िए
कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने सीएम मोहन यादव को नसीहत देते हुए कहा कि मध्य प्रदेश पुलिस ड्रग्स के खिलाफ निरंतर कार्रवाई कर रही है, लेकिन सिर्फ चोरों को पकड़ने से कुछ नहीं होगा; हमें उनके पीछे के लोगों तक पहुंचना जरूरी है। अगर हमें मध्य प्रदेश को बचाना है, तो हमें चोरों के बड़े नेटवर्क तक पहुंचना होगा। ड्रग्स के कारोबार का संबंध प्रतापगढ़ से है। मैंने ड्रग्स बेचने वालों के नाम पता कर लिए हैं, और यह सभी ड्रग्स प्रतापगढ़ से आते हैं। भोपाल के अधिकारियों को इस मामले में हस्तक्षेप करना होगा और राजस्थान की पुलिस के साथ संपर्क साधना होगा। अगर हमें युवाओं और प्रदेश को ड्रग्स से बचाना है, तो ड्रग्स के खिलाड़ियों को जेल में डालना होगा।
सीएम ने दिए कार्रवाई के आदेश
कैलाश विजयवर्गीय के बयान के जवाब में, मुख्यमंत्री मोहन यादव (CM Mohan Yadav) ने भी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उन्होंने कहा, “हम नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में नहीं छोड़ेंगे। प्रशासन को हमने पूरी स्वतंत्रता दी हुई है। इसी वजह से एक हफ्ते के भीतर मध्य प्रदेश में नशे की दो बड़ी खेप पकड़ी गई हैं। सरकार लगातार इस मामले में कार्रवाई कर रही है। प्रदेश में किसी भी हिस्से में कार्रवाई के लिए पुलिस को पूरी स्वतंत्रता है।
यह भी पढ़ें: अक्टूबर के दूसरे हफ्ते में स्ट्रॉन्ग सिस्टम से आधा प्रदेश तरबतर: दो दिन और बारिश की संभावना, फिर सर्दी का होगा एहसास
कांग्रेस ने कैलाश विजयवर्गीय को गृहमंत्री बनाने की कर दी मांग
मुख्यमंत्री जी, आपकी कार्रवाही से हम संतुष्ट नहीं हैं..खुले मंच से इंदौर में यह बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहते हुए प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर मोहन यादव को नसीहत दी है!
• @DrMohanYadav51 जी, बेहतर होगा कि गृहमंत्री की जिम्मेदारी @KailashOnline को दे दी जाएँ क्योंकि… pic.twitter.com/H8lB43HlQL
— MP Congress (@INCMP) October 15, 2024
कांग्रेस ने इस मामले में सीएम मोहन यादव पर निशाना साधते हुए एक्स पर पोस्ट किया। एमपी कांग्रेस ने लिखा कि मुख्यमंत्री जी, आपकी कार्रवाही से हम संतुष्ट नहीं हैं..खुले मंच से इंदौर में यह बात मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहते हुए प्रदेश में बढ़ते नशे के कारोबार पर मोहन यादव को नसीहत दी है! सीएम मोहन यादव जी, बेहतर होगा कि गृहमंत्री की जिम्मेदारी कैलाश विजयवर्गीय को दे दी जाए। क्योंकि आपसे अधिक जानकारी तो उनके पास है! या तमाम जानकारियां होने का दावा करने वाले कैलाश जी का ही एजेंसियों से संपर्क करवा दीजिए, शायद वे इंदौर में गुंडागर्दी की तरह प्रदेश से नशे का कारोबार समाप्त कर दें !
यह भी पढ़ें: MP Weather Update: MP के कई जिलों में आज भी बारिश के आसार, अगले हफ्ते से दस्तक देगी ठंड
एमपी में लगातार मिल रही हैं नशे की खेपें
मध्य प्रदेश में हाल के दिनों में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की बरामदगी हुई है। सबसे पहले भोपाल में 1814 करोड़ की एमडी ड्रग्स बनाने की सामग्री पाई गई, जो एक पूरी फैक्ट्री के रूप में थी। इसके बाद झाबुआ में भी 168 करोड़ की एमडी ड्रग्स बरामद की गई। मंदसौर जिले में भी ड्रग्स की गिरफ्तारी हुई है। लगातार आ रहे मामलों के चलते ड्रग्स के संबंध में जांच शुरू की गई है, और कई राज्यों से इसका कनेक्शन सामने आ रहा है। कैलाश विजयवर्गीय के बयान के बाद इस मामले में फिर से हलचल देखने को मिल रही है।