धनतेरस के पावन अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने एक बार फिर अपनी पारिवारिक परंपरा को निभाते हुए इंदौर स्थित अपनी पुश्तैनी किराना दुकान ‘काकी जी की दुकान’ पर पहुंचकर बिक्री की शुरुआत की। हर वर्ष की तरह इस बार भी उन्होंने अपने स्वजनों से स्नेहिल भेंट की और बचपन की यादों से जुड़ी इस विरासत को याद किया। विजयवर्गीय ने सोशल मीडिया पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा कि यह दुकान केवल व्यापार नहीं, बल्कि पीढ़ियों से जुड़ा अपनापन और परंपरा का प्रतीक है, जिसकी दीवारों में स्नेह की गर्माहट और पारिवारिक संस्कारों की सुगंध बसी है। उन्होंने लिखा — *“परंपरा का यह दीपक हमें हर वर्ष अपनी जड़ों की ओर लौटने की प्रेरणा देता है।”* इस मौके पर उन्होंने सभी को दीपावली के पांच दिवसीय महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।
Advertisment
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें