Advertisment

Kailash Vijayvargiya Statement: कैलाश विजयवर्गीय ने फिर खोला अफसरों के खिलाफ मोर्चा, जानिए क्या बोले मोहन के मंत्री?

Kailash Vijayvargiya Statement कैलाश विजयवर्गीय ने फिर खोला अफसरों के खिलाफ मोर्चा, विजयवर्गीय ने एक बार फिर कसा अफसरों पर तंज

author-image
Bansal news
Kailash Vijayvargiya Statement: कैलाश विजयवर्गीय ने फिर खोला अफसरों के खिलाफ मोर्चा, जानिए क्या बोले मोहन के मंत्री?

इंदौर। Kailash Vijayvargiya Statement. बीजेपी के दिग्गज नेता और मोहन सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Statement) एक बार फिर सुर्खियों में है। एक बार फिर उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स को निशाने पर लेते हुए बड़ा बयान दिया है।

Advertisment

क्या बोले विजयवर्गीय
अफसरों पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि- इनके भरोसे रहे तो योजनाओं का बंटाधार हो जाता है। गुना मामले में सीएम डॉ. मोहन यादव ने जिस तरह से तत्काल कार्रवाई की। इससे उन्होंने बता दिया है कि सरकार किस तरह से चलती है। एक नौजवान सीएम बनता है तो प्रशासन खुद ही अलर्ट हो जाता है।

संबंधित खबर:MP NEWS: मोहन कैबिनेट के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय का बड़ा बयान, बोले- सबको नहीं मिलता मंत्री पद

बीजेपी के कार्यक्रम में पहुंचे थे विजयवर्गीय
शुक्रवार को बीजेपी के अभिनंदन कार्यक्रम में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Statement) ने ये बयान दिया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने एक बार फिर प्रदेश की ब्यूरोक्रेसी को आड़े हाथों लिया। अक्सर अपने बयानों से चर्चा में रहने वाले विजयवर्गीय इससे पहले भी अफसरों को लेकर मोर्चा खोल चुके हैं।

Advertisment

संबंधित खबर:आज की बड़ी ख़बरें: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का MP PCC पद से इस्तीफा? मुख्यमंत्री के नाम पर रविवार को सस्पेंस होगा खत्म: कैलाश विजयवर्गीय

मुझे टिकट मिलने पर अफसरों की उड़ी नींद
चुनाव के वक्त जब टिकट विजयवर्गीय का नाम बीजेपी उम्मीदवारों की सूची में आया तब भी उन्होंने ब्यूरोक्रेट्स को निशाने पर लिया था। उन्होंने कहा था कि- मेरा टिकट कंफर्म होते ही कई अधिकारियों की नींद उड़ गई है। मध्यप्रदेश में ऐसा कोई अफसर पैदा नहीं हुआ, जिसे मैं फोन करूं और वह काम न करे।

अब मैं वापस आ गया, अधिकारी आपको सम्मान देगा
इंदौर के एक कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Statement) ने कहा था कि- जब भी आप किसी काम से सरकारी ऑफिस जाओगे तो अधिकारी आपको सम्मान देगा। 10-12 साल से इंदौर से बाहर ही रहता था, इसलिए यहां कोई हस्तक्षेप भी नहीं करता था, लेकिन अब इंदौर वापस आ गया हूं। अब आपका सम्मान भी होगा, आपका काम भी होगा।

Advertisment

यहां अफसरों का नहीं, अपना राज चलेगा
चुनाव प्रचार के दौरान ही कैलाश विजयवर्गीय ने अफसरशाही पर एक बार फिर तंज कसा था। उन्होंने कहा था कि- ये जो अधिकारियों की तानाशाही अभी तक चल रही थी ना, ये अब बिल्कुल नहीं चलेगी। मैं इस बात का वादा करता हूं। अब आपका, इंदौर की जनता का राज चलेगा।

अधिकारियों को श्रेय क्यों देते हो
इस साल की शुरूआत में सफाई मित्रों के सम्मान कार्यक्रम में पहुंचे कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya Statement) ने कहा था कि- इस इंदौर को अगर नंबर वन बनाया है तो इंदौर की जनता ने बनाया है। ज्यादा अधिकारियों कि मालिश मत किया करो। आप जनता को नहीं, अधिकारियों को श्रेय देते हो।

हनीट्रैप को लेकर दिया था बयान
कमलनाथ सरकार के वक्त भी विजयवर्गीय अफसरों पर जमकर भड़क गए थे। इंदौर में भूमाफिआयों के खिलाफ हुई प्रशासन के एक्शन पर उन्होंने कहा था कि- इस कार्रवाई में भाजपाइयों को टारगेट किया जा रहा है। इसकी शुरुआत हनीट्रैप से हुई है। मैंने कभी कमर के नीचे की राजनीति नहीं की। न कभी भविष्य में करने की सोचता हूं। इसलिए अधिकारी मुगालते में न रहें। हमने भी सरकार चलाई है।
ये भी पढ़ें

Advertisment

Top Hindi News Today: अयोध्या दौरे पर रहेंगे PM मोदी, राजस्थान में कैबिनेट विस्तार आज, एमपी मंत्रियों के विभागों का हो सकता है बंटवारा

CG News: छत्तीसगढ़ में कोरोना का कहर, 8 महीने बाद कोरोना से पहली मौत

Raipur News: मां-पिता और बेटी ने की खुदकुशी, एक ही फंदे पर लटकती मिली तीनों की लाश; कांग्रेस करेगी जांच

ULFA Assam Peace Accord:असम में 40 साल बाद उग्रवाद का अंत! ULFA और केंद्र सरकार के बीच हुआ शांति समझौता

Aaj Ka Shubh Kaal – 30  Dec 2023 Panchang: मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष माह की चतुर्दशी तिथि (शनिवार) का शुभकाल, राहुकाल और दिशाशूल 

Bansal News MP news Indore News Kailash Vijayvargiya news Kailash Vijayvargiya statement Kailash Vijayvargiya Bureaucracy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें