Advertisment

Kachori Wali Amma: एक महिला की मुश्किलों से लड़ने की कहानी, पढ़िए “कचौरी वाली अम्मा” के नाम क्यों मशहूर है

author-image
Bansal news
Kachori Wali Amma: एक महिला की मुश्किलों से लड़ने की कहानी, पढ़िए “कचौरी वाली अम्मा”  के नाम क्यों मशहूर है

शाहजहांपुर। शाहजहांपुर जिले की अंजू वर्मा के सामने पति की मौत के बाद चार बच्‍चों की परवरिश की जिम्मेदारी थी, लेकिन उन्होंने मुसीबतों का सामना करते हुए रात में कचौड़ी बेचना शुरू किया और अब उन्हें लोग 'कचौड़ी वाली अम्मा' के नाम से पुकारने लगे हैं।

Advertisment

10 बजे अपनी कचौड़ी बेचने की दुकान लगाती हैं

शाहजहांपुर जिला मुख्यालय के कोतवाली के पास सुनहरी मस्जिद के सामने रहने वालीं अंजू रात में 10 बजे अपनी कचौड़ी बेचने की दुकान लगाती हैं और उनकी दुकान रात 10 बजे से शुरू होकर सुबह तीन से चार बजे तक चलती है।

घर को चलाने की समस्या

अंजू वर्मा ने बताया कि पांच साल पहले उनके पति विनोद वर्मा की हृदय गति रुक जाने से मौत हो गयी थी जिसके बाद उनके सामने घर को चलाने की समस्या खड़ी हो गई। उन्होंने कहा कि उनके पति भी कचौड़ी बेचते थे, लेकिन उनकी मौत के बाद एक महीने तक काम बंद रहा और घर में खाने-पीने की चीजें जुटाना एक मुसीबत बन गई।

पति के काम को अपना लक्ष्य बना लिया

इसके बाद अंजू ने अपने पति के काम को अपना लक्ष्य बना लिया और अब जब बाजार में दुकानें बंद हो जाती हैं, तब अंजू का कचौड़ी कारोबार शुरू होता है। उन्होंने रात में दुकान लगाने की एक वजह ये भी बताई कि उनके पास कोई अपनी जगह नहीं है और रात में दुकानदारों के चबूतरे खाली होते हैं।

Advertisment

अंजू ने कि तीन बेटियां हैं

उन्होंने कहा कि रात में सड़क पर खड़े होकर कचौड़ी खाने वालों में अध्यापक, पुलिसकर्मी, व्यापारी और नेता सहित सभी वर्गों के लोग शामिल होते हैं। अंजू ने बताया कि उनकी तीन बेटियां हैं, लेकिन कचौड़ी बेचकर वह अपनी एक बेटी की शादी कर चुकी हैं। उनका सबसे छोटा बेटा 20 साल का है जो कॉलेज में पढ़ाई करता है।

सुबह तीन-चार बजे तक करती हैं दुकान बंद

अपनी दिनचर्या के बारे में अंजू ने बताया कि वह सुबह तीन-चार बजे तक दुकान बंद करती हैं और इसके बाद सोती हैं, लेकिन दिन में दो बजे जाग जाती हैं और बाजार से सामग्री एकत्र करके फिर 10 बजे रात तक दुकान लगा देती हैं।

ये भी पढ़े :

Online Shopping: चार साल पहले किया था ऑर्डर बैन हुई कंपनी, अब जाकर हुई डिलीवरी

Advertisment

Kapil Dev: 1983 वर्ल्ड कप जीतने की नहीं थी कोई उम्मीद, जिसने विश्व क्रिकेट की दिशा बदल दी

Online Shopping: चार साल पहले किया था ऑर्डर बैन हुई कंपनी, अब जाकर हुई डिलीवरी

G20 India: ब्रिटिश मंत्री ने दिया बयान, जानें जी-20 की अध्यक्षता करते हुए भारत को क्या कहा

Advertisment

meerut news Meerut News Today शाहजहांपुर नवीनतम समाचार kachori business kachori wali amma kachori wali amma anju verma kachori wali amma in shahjahanpur meerut latest news meerut news live shahjahanpur kachori wali amma today news meerut आज समाचार मेरठ मेरठ समाचार आज शाहजहांपुर समाचार शाहजहांपुर समाचार लाइव
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें