डेलावेयर। काबुल एयरपोर्ट हमले में शहीद हुए अमेरिकी सैनिकों के पार्थिव शरीर Kabul Airport Blast अफगानिस्तान से अमेरिका के डोवर एयरफोर्स बेस लाए गए हैं। जहां अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी।दरअसल, काबुल एयरपोर्ट हमले में अमेरिका के 13 जवान शहीद हुए थे, इसके साथ ही हमले में मारे गए सभी अमेरिकी सैनिकों की उम्र 20 से 31 वर्ष के बीच थी। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने आत्मघाती हमले में मारे गए 13 अमेरिकी सैनिकों के परिजनों से रविवार को अकेले में मुलाकात भी की। इस दौरान आयोजित सैन्य कार्यक्रम में बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन शामिल हुए।
The 13 service members that we lost were heroes who made the ultimate sacrifice in service of our highest American ideals and while saving the lives of others. Our sacred obligation to the families of these heroes will last forever. pic.twitter.com/lPx4a4ebS7
— President Biden (@POTUS) August 29, 2021