Advertisment

Hyderabad: फिल्म 'कबाली' के प्रोड्यूसर क्यों हुए गिरफ्तार? जानिए वजह

'कबाली' फिल्म के प्रोड्यूसर केपी चौधरी के ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने की जानकारी सामने आ रही है........................

author-image
Bansal News
Hyderabad: फिल्म 'कबाली' के प्रोड्यूसर क्यों हुए गिरफ्तार? जानिए वजह

Hyderabad: 'कबाली' फिल्म के प्रोड्यूसर केपी चौधरी के ड्रग्स केस में गिरफ्तार होने की जानकारी सामने आ रही है। बता दें कि साइबराबाद पुलिस ने प्रोड्यूसर केपी चौधरी को करीब 78.5 लाख रुपये का ड्रग्स बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने प्रोड्यूसर के कब्जे से 90 से अधिक पाउच बरामद किए हैं, जिसमें 82.75 ग्राम कोकीन है।

Advertisment

यह भी पढ़ें... Manipur Violence Case: मणिपुर के इस इलाके में फिर भड़का दंगा, 9 लोगों की हमले में मौत

जानकारी के मुताबिक, आरोपी, कबाली' फिल्म के प्रोड्यूसर सुनकारा कृष्ण प्रसाद चौधरी, तेलंगाना के खम्मम जिले के बोनाकल मंडल के मूल निवासी है। उनके पास मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री है। बता दें कि साल 2016 में उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था, लेकिन मुनाफा नहीं कमा सके।

पुलिस के मुताबिक, अप्रैल 2023 में वे हैदराबाद लौटे। लौटते समय, उन्होंने गोवा में एक नाइजीरियाई नागरिक, पेटिट एबुज़र से कोकीन के 100 पाउच खरीदे, जो एनडीपीएस मामले में फरार था। प्रोड्यूसर ने 10 पाउच का इस्तेमाल खुद किया और बाकी अपने दोस्तों को बेचने के लिए रख लिया।

Advertisment

[caption id="attachment_225837" align="alignnone" width="1025"]publive-image 82.75 ग्राम कोकीन के साथ 'कबाली' फिल्म के प्रोड्यूसर केपी चौधरी गिरफ्तार[/caption]

पुलिस ने केपी चौधरी को कोकीन बेचने की कोशिश करने के दौरान ही राजेंद्रनगर पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत आने वाले किस्मतपुर रोड पर पकड़ लिया। पुलिस ने चौधरी के पास से 90 पाउच ड्रग्स, 2,05,000 रुपये नकद, चार मोबाइल फोन और एक चार पहिया वाहन जब्त किया। वहीं, आरोपी के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट, 1985 की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें... 

CG Summer Vacation 2023: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दिया निर्देश, अब इतने तारीख तक बंद रहेंगे स्कूल

Advertisment

Odisha Government DA Hike: कर्मचारियों का इंतजार हुआ खत्म, 38 फीसदी से बढ़कर इतना हुआ DA

Shivraj Cabinet Dicision: MP में ट्रांसफर से हटी रोक, 15 जून होंगे स्थानांतरण, 12 वीं टॉपर्स को मिलेगी ई-स्कूटी

Hyderabad Drugs Case kp chowdary प्रोड्यूसर केपी चौधरी फिल्म 'कबाली'
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें