How to Use Threads: आप जानते होंगे कि मेटा (Meta) के मार्क जुकरबर्ग (mark zuckerberg) ने बुधवार रात को एलन मस्क को झटका देते हुए थ्रेड्स (Threads) एप्लीकेशन लॉन्च कर दिया। जुकरबर्ग का थ्रेड ऐप ट्विटर (Twitter) के लिए किलर माना जा रहा है।
थ्रेड के आते हीं मचा हड़कंप
हम सब जानते हैं कि फेसबुक (Facebook) दुनियाभर में सोशल मीडिया का सबसे बड़ा प्लेटफॉर्म है। जिसको जुकरबर्ग ने हीं लाया था और जब से इस नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म थ्रेड को जुकरबर्ग ने लॉन्च किया है तब से हड़कंप मच गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर थ्रेड को ट्विटर (Twitter) का प्रतिद्वंद्वी माना जा रहा है। जो अब 100 से भी ज्यादा देशों में एंड्रॉइड और आईओएस पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
कुछ ही मिनटों में 1 करोड़ से ज्यादा लोग थ्रेड एप्लीकेशन पर साइनअप कर चुके हैं, जबकि गूगल प्लेस्टोर पर इसे तेजी से डाउनलोड किया जा रहा है।
आप लिख सकते हैं इतने शब्द
थ्रेड्स को एक स्टैंडअलोन ऐप के रूप में मार्क जुकरबर्ग द्वारा लॉन्च किया गया है। हालांकि इसमें इंस्टाग्राम के कुछ फीचर्स भी उपलब्ध हैं। लॉन्च होने के महज 2 घंटे के भीतर 20 लाख से अधिक लोगों ने इस एप्प में साइन-अप किया है। थ्रेड में यूजर्स 550 शब्द लिख सकते हैं जो ट्वीटर से कहीं ज्यादा अच्छा माना जा रहा है।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: पैन-आधार लिंक नहीं करने वालों को भारी नुकसान, नहीं मिलेगा ITR भरने का मौका
क्या कर सकते हैं शेयर
आप इस एप्प के जरिए फोटो और वीडियो क्लिप भी शेयर कर सकते हैं थ्रेड्स ऐप लगभग ट्विटर की तरह ही है। मेटा का दावा है कि यूजर्स आसानी से आपके इंस्टाग्राम स्टोरी पर थ्रेड्स पोस्ट शेयर कर सकते हैं, या आप अपने पोस्ट को आपके द्वारा चुने गए किसी अन्य प्लेटफ़ॉर्म पर भी लिंक के रूप में साझा कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: एलन मस्क का ट्विटर यूजर्स के लिए नया नियम, अब एक दिन में पढ़ेंगे इतने ट्वीट
थ्रेड का कैसे करें उपयोग
इस एप्प का उपयोग करने के लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए जबकि आपका इंस्टाग्राम यूजर नाम स्वचालित रूप से रजिस्टर्ड हो जाएगा, आप इसे बदल सकते हैं। यूजर्स किसी प्रोफ़ाइल को अनफ़ॉलो, रिपोर्ट, ब्लॉक या प्रतिबंधित कर सकते हैं बिल्कुल इंस्टाग्राम और ट्विटर की तरह।
यूजर्स इस पर अपना व्यक्तिगत जानकारी भी डाल सकते हैं। प्रत्येक थ्रेड्स पोस्ट के नीचे लाइक, कमेंट, रीपोस्ट और शेयर करने का ऑप्शन रहेगा। आपके अगर इंस्टाग्राम ऐप पर किसी को ब्लाक करते हैं तो उनको थ्रेड पर भी ब्लाक कर दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें:-
Shravan Somvar: शिव आराधना के 10 शक्तिशाली मंत्र, इस सावन हर सोमवार को करें इनका जाप, होंगे ये लाभ
Karnataka Budget: कर्नाटक विधानसभा में बजट पेश, चुनावी गारंटी के लिए इतने रुपये का प्रावधान
India Post GDS Result: ग्रामीण डाक सेवक भर्ती की पहली मेरिट लिस्ट जारी, ऐसे करें चेक
UP PCS Mains Exam 2023: यूपी पीसीएस मुख्य परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें अंतिम तिथि
threads, threads app, threads by meta, instagram by threads, how to use threads, how to use threads in hindi, how to download threads, features in threads, mark zuckerberg threads, threads vs twitter