Kaam Ki Baat: पितृ पक्ष के बाद 14 अक्टूबर से देश में एक बार फिर फेस्टिव सीजन की शुरुआत हो जाएगी। उद्योग और व्यापार जगत भी इसकी तैयारी में जुटा है। व्यापार जगत को उम्मीद है इस त्योहारी सीजन में कई सेक्टर्स को उछाल मिलेगा। इसी कड़ी में देश के सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक ‘स्टेट बैंक ऑफ इंडिया’ (SBI) ने त्योहारों से पहले अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दे दिया है।
ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लगेगी
भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने ऑटो लोन पर प्रोसेसिंग फीस नहीं लेने की बात कही है। एसबीआई ने सोशल साइट X (पूर्व ट्वीटर) पर ट्वीट कर कहा है बैंक 31 जनवरी 2024 तक ऑटो लोन पर कोई प्रोसेसिंग फीस नहीं लेगा।
Make your dream home a reality with SBI Home Loans!
Visit: https://t.co/L7SN4H9DDg to know more.
#SBI #HomeLoans #SBIHomeLoans #HomeLoanOffers #DreamsIntoReality pic.twitter.com/OFfmbPqo9I— State Bank of India (@TheOfficialSBI) September 26, 2023
ट्वीट कर दी खास ऑफर की जानकारी
एसबीआई ने अपने ट्वीट में लिखा है कि ‘आप भी इस बार अपने फेस्टिव सीजन को शानदार बना सकते हैं। आप SBI के साथ मिलकर अपने सपनों की कार खरीद सकते हैं।’ गौरतलब है कि एसबीआई फिलहाल ऑटो पर 8.80 फीसदी से लेकर 9.70 फीसदी पर ग्राहकों को कार लोन ऑफर कर रहा है। इसके साथ ही लोन इंटरेस्ट रेट ग्राहकों के सिबिल स्कोर के ऊपर भी निर्भर करता है।
लोन के लिए ये दस्तावेज जरुरी
ऑटो लोन लेते वक्त किसी भी व्यक्ति को पिछले 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट, तीन महीने की सैलरी स्लिप, फॉर्म-16, 2 साल का ITR रिटर्न, निवास प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, मतदाता पहचान पत्र और 2 पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती।
ये भी पढ़ें:
MP Bhopal Matro: भोपाल में मेट्रो का फाइनल ट्रायल आज, CM शिवराज दिखाएंगे हरी झंडी
Chhattisgarh Election 2023: आम आदमी पार्टी ने जारी की दूसरी लिस्ट, इन 12 प्रत्याशियों को मिला मौका
kaam Ki baat, SBI, State Bank Of India, SBI Home Loan, Zero Processing Fees, काम की बात, एसबीआई, भारतीय स्टेट बैंक, एसबीआई होम लोन, शून्य प्रोसेसिंग शुल्क,