Advertisment

Kaam Ki Baat: RBI ने बदला क्रेडिट कार्ड पर नियम, अब ग्राहक लेंगे अपने पसंद का कार्ड

author-image
Bansal news
Kaam Ki Baat: RBI ने बदला क्रेडिट कार्ड पर नियम, अब ग्राहक लेंगे अपने पसंद का कार्ड

Credit Card Rule Change: हम सभी देख रहे हैं कि देश में क्रेडिट कार्ड का ट्रेंड बढ़ रहा है इसको देखते हुए RBI ने क्रेडिट और डेबिट कार्ड होल्डर के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाया है। RBI को क्रेडिट कार्ड की पावर समझ में आ गई है। इस क्रेडिट कार्ड के पावर को देखते हुए रिजर्व बैंक क्रेडिट-डेबिट कार्ड सिस्टम में बदलाव कर रहा है।

Advertisment

दरअसल, आपको बता दें कि अलग-अलग कंपनियों के कार्ड के लिए अलग-अलग पेमेंट नेटवर्क है। जिसके चलते नेटवर्क कंपनियों की मोनोपॉली बनी हुई है। मौजूदा समय में क्रेडिट कार्ड पर करीब 2 लाख करोड़ का आउटस्टैंडिंग अमाउंट है जो क्रेडिट कार्ड की पावर को दिखाता है। आइए जानते हैं RBI ने Credit-debit कार्ड के नियम में क्यों बदलाव किए हैं।

अब ग्राहक लेंगे अपने पसंद का कार्ड

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक द्वारा प्रपोजल दिया गया है कि कार्ड जारी करने वाली कंपनियां या बैंक अपने एलिजिबल ग्राहकों को कई कार्ड नेटवर्क में से उनकी पसंद का कार्ड नेटवर्क चुनने का ऑप्शन दें। RBI ने बैंकों से एक ड्राफ्ट सर्कुलर में कहा कि ग्राहक इस ऑप्शन का इस्तेमाल या तो इश्यू के समय या उसके बाद किसी भी समय कर सकते हैं।

आरबीआई ने ये भी कहा है कि कार्ड जारी करने वाली कंपनियां या बैंक को कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसी कोई एग्रीमेंट या फॉर्मेलिटी नहीं करना चाहिए जो उन्हें अन्य कार्ड नेटवर्क की फैसिलिटी का फायदा उठाने से रोकता हो। मतलब अब ग्राहक अपनी पसंद का एक नेटवर्क का ही कार्ड ले सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: क्या आपके फ्रिज में हो गए हैं कॉकरोच, तो बचाव के लिए करें ये उपाय

इतना बढ़ा आउटस्टैंडिंग अमाउंट

आरबीआई के आंकड़ों की मानें तो, क्रेडिट कार्ड का आउटस्टैंडिंग अमाउंट बढ़कर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया है, जिसमे साल-दर-साल के आधार पर 29.7 फीसदी की बढ़ोतरी की जा रही है। अप्रैल 2023 तक बैंकों द्वारा 8.65 करोड़ क्रेडिट कार्ड जारी किया गया हैं। मंथली क्रेडिट भुगतान अब हर महीने एक लाख करोड़ रुपये से ज्यादा हो गया है। अप्रैल 2023 में क्रेडिट कार्ड की पेमेंट 1.32 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है।

देश में क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। टार्टन के को-फाउंडर मीत सेमलानी के मुताबिक, 2 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा का आउटस्टैंडिंग अमाउंट लोगों को उनकी जरूरतों और इच्छाओं को पूरा करने में क्रेडिट कार्ड की पावर दिखाता है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:-Kaam Ki Baat: बच्चों का जल्द कराएं आधार बायोमेट्रिक अपडेट, इतने रूपए करना होगा भुगतान

क्रेडिट कार्ड का दिख रहा पॉवर

क्रेडिट कार्ड से हर महीने बैंकों के खाते में करीब 1.32 लाख करोड़ रुपये पहुंच रहे हैं। ऐसे में ये भी सभी पॉइंट्स क्रेडिट कार्ड की पावर को साफ दिखा रहे हैं। इसीलिए RBI ने भी ग्राहकों को अपनी पसंद का कार्ड नेटवर्क चुनने की इजाजत दे दी है। बता दें, अप्रैल 2023 में क्रेडिट कार्ड से करीब डेढ़ लाख करोड़ का पेमेंट हुआ है। ये लोगों की क्रेडिट कार्ड पर डिपेंडेंसी को भी दिखाता है. इसी वजह से क्रेडिट कार्ड का ट्रेंड भी बढ़ रहा है।

ये भी पढ़ें:-

बस्तर के नक्सलियों ने विदेशों में भी पसारे पैर, दक्षिण एशिया के साथ ही यूरोप, अमेरिका तक मौजूदगी

Advertisment

MP Weather Update: तीन दिनों तक इन जिलों में अतिभारी बारिश का ऑरेंज-यलो अलर्ट, बाढ़ कंट्रोल रूम का नंबर जारी

Wimbledon Tennis Tournament 2023: बोपन्ना-एबडेन की जोड़ी ने दिखाया खेल, टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश

Jagdalpur News: कहीं तबीयत ना बिगाड़ दे पीने का “रंगीन पानी”! घबराए वार्डवासियों ने नगर निगम से किया सवाल

LSD 2 Release Date: इस दिन रिलीज होगी लव सेक्स और धोखा 2, एकता कपूर से पोस्टर किया शेयर  

rbi new policy, rbi new rule for credit card, credit card, credit card rule change, credit card new rule in hindi, bank rule, credit card payment, credit card outstanding amount  

credit card payment credit card bank rule credit card new rule in hindi credit card outstanding amount credit card rule change rbi new policy rbi new rule for credit card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें