Advertisment

Kaam Ki Baat: आधार कार्ड की मदद से मिल सकता है पर्सनल लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

Kaam ki Baat: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के पहचान के रूप में जाना जाता है. आजकल आधार की जरुरत हर जगह छोटे-बड़े कामों के लिए आइडेंटिटी के...

author-image
Bansal news
Kaam Ki Baat: आधार कार्ड की मदद से मिल सकता है पर्सनल लोन, जानिए कैसे करें अप्लाई

Kaam ki Baat: आधार कार्ड हर भारतीय नागरिक के पहचान के रूप में जाना जाता है. आजकल आधार की जरुरत हर जगह छोटे-बड़े कामों के लिए आइडेंटिटी के रूप में पड़ती है. इस समय आधार कार्ड एक अहम डॉक्यूमेंट है.

Advertisment

आधार कार्ड को PAN, मोबाइल नंबर, पीएफ अकाउंट और बैंक अकाउंट से लिंक करना जरूरी हो गया है. आधार इसलिए भी जरूरी है कि क्योंकि इसमें किसी व्यक्ति की निजी जानकारी का पूरा ब्यौरा है. लेकिन शायद आपको ये जानकारी नहीं कि आप अपने आधार से लोन भी ले सकते हैं.

आधार कार्ड से ले सकते हैं पर्सनल लोन

हम आपको बता रहे हैं कि आप आधार कार्ड की मदद से सिर्फ सिम कार्ड ही नहीं जनरेट करा सकते हैं, बल्कि इसके जरिए आप पर्सनल लोन (Personal Loan) भी ले सकते हैं. आप अपने आधार कार्ड से लाखों रुपए तक का पर्सनल लोन ले सकते हैं. आइए जानते हैं कि इस सुविधा का लाभ आप कैसे उठा सकते हैं.

आधार से पर्सनल लोन लेने के लिए ये जरूरी

अगर आप भी चाहते हैं अपने आधार कार्ड से पर्सनल लोन लेना, तो आपको सबसे पहले ये सुनिश्चित करना होगा कि आपके आधार कार्ड (Aadhaar Card) में दी गई जानकारी सही है. जानकारी सही निकलने पर ही आप पर्सनल लोन के लिए योग्य होंगे.

Advertisment

पर्सनल लोन के लिए ऐसे करें अप्लाई

-- सबसे पहले जिस बैंक से लोन लेना है, उसकी वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करें.
-- बैंक के वेबसाइट पर लोन के ऑप्शन पर जाएं और पर्सनल लोन पर क्लिक करें.
-- अब यहां चेक करें कि क्या आप पर्सनल लोन के लिए योग्य है या नहीं.
-- एक बार जब पात्रता कंफर्म हो जाए तो अप्लाई पर टैब क्लिक करें.
-- अब एक एप्लीकेशन विंडो खुलेगा, इसमें अपना पर्सनल, रोजगार और पेशे की जानकारी डिटेल में दें.
-- इतना कुछ होने के बाद बैंककर्मी आपसे डिटेल का वेरिफिकेशन करेगा.
-- इसके बाद आपको आधार कार्ड की कॉपी अपलोड करने के लिए कहा जाएगा.
-- बैंक जैसे ही आपकी जानकारी को वेरिफाई कर लेगा, आपके बैंक खाते में लोन की रकम आ जाएगी.
-- इस सुविधा को पाने के लिए व्यक्ति की कम से कम उम्र 23 साल और अधिकतम 60 साल होनी चाहिए.

ये भी पढ़ें:

Geetu Saini Thomas: सास के मसाले की रेसिपी से चूमी व्यापार की बुलंदियां, पढ़िए भोपाल के गीतू कि कहानी

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की सियासत में बुलडोज़र पर गरमाई राजनीति, क्या बीजेपी को फायदा पहुंचाएगी स्ट्रैटजी?

Advertisment

Bhojpur Shiv Temple: भोजपुर शिव मंदिर, एक अद्भुत और रहस्यमय निर्माण, किंतु अधूरा!

Pachmarhi Tour: ऐतिहासिक और प्राकृतिक आकर्षण से मन मोह लेगा पचमढ़ी, जानिए यहां की ऐसी 5 जगहें

Stomach pain in Monsoon: मानसून में आप भी हैं पेट दर्द की समस्या से परेशान? तो करिए ये उपाय

Advertisment

Kaam Ki Baat, personal loan, adhaar card, bank loan, काम की बात, पर्सनल लोन, आधार कार्ड, बैंक लोन

personal loan आधार कार्ड bank loan adhaar card बैंक लोन kaam ki baat काम की बात पर्सनल लोन
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें